आज 7 घंटे 39 मिनट तक रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Raksha Bandhan Muhurat 2024: आज 7 घंटे 39 मिनट तक रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

महिमा जैन.

जयपुर. आज भाई बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन का पर्व है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार पर कई शुभ संयोगों का संगम हो रहा है. रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार है. श्रावण पूर्णिमा है. इसके साथ ही रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. रक्षा बंधन पर आज राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त दोपहर 1.32 बजे से 4.03 बजे तक रहेगा. उसके बाद दूसरा शुभ मुहूर्त शाम को 6.39 बजे से 8.52 बजे रहेगा. इस बार दो साल बाद रात के बजाय दिन में भी राखी बांधी जा सकेगी. इस बार 30 साल बाद राखी पर्व पर सूर्य और शनिदेव स्वराशि में रहेंगे.

ज्योतिषाचार्यो के अनुसार भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को आज लंबा इंतजार करना होगा. इस बार रक्षाबंधन पर कई घंटों तक भद्रा का साया रहेगा. भद्रा का यह साया सुबह 6:05 बजे से लेकर दोपहर 1:32 तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल राखी बांधने नहीं बांधी जा सकती. बहनें दोपहर 1.32 बजे के बाद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेगी. इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है.

पहले भाई की आरती उतारें और फिर माथे पर तिलक लगाएं
भाई बहन के प्यार के सबसे बड़े त्योहार रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. तिलक लगाती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. भाई को राखी बांधने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. ज्योतिषाचार्य अमित व्यास ने बताया भाई को राखी बांधने से पहले उनकी आरती उतारें और फिर माथे पर तिलक लगाएं.

राखी दाहिने हाथ में बांधना शुभ होता है
भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना शुभ होता है. क्योंकि दाहिने हाथ से किए गए कार्यों जैसे दान आदि को भगवान स्वीकार करते हैं. इसके बाद भाइयों को अपनी बहनों के पैर छूने चाहिए. इसके साथ ही इस दिन भाइयों की ओर से बहनों को कुछ उपहार देने का भी परंपरा है. राजस्थान में हर बार की तरह इस बार भी बहन बेटियों के लिए राज्य सरकार की ओर से राखी पूर्व राज्य की सीमा में रोडवेज बस में फ्री यात्रा करने की सौगात दी गई है. यह छूट आज रात 12 बजे तक लागू रहेगी.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Raksha bandhan

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 07:03 IST

Read Full Article at Source