आज दिखेगी राष्‍ट्रीय एकता की झलक, पीएम मोदी बनेंगे साक्षी, दुनिया देखेगी ताकत

1 month ago

Last Updated:October 31, 2025, 06:34 IST

Unity Day 2025: राष्‍ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवडिया में भव्‍य परेड का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शिरकत करेंगे. केवडिया से उभरते और एकजुट भारत का संदेश पूरी दुनिया को दिया जाएगा.

आज दिखेगी राष्‍ट्रीय एकता की झलक,  पीएम मोदी बनेंगे साक्षी, दुनिया देखेगी ताकतराष्‍ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवडिया में भव्‍य का परेड का आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)

गौतम श्रीमाली

Unity Day 2025: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नर्मदा के केवडिया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के गुजरात दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है. आज यानी 31 अक्‍टूबर 2025 को केवडिया में नेशनल यूनिटी का भव्‍य प्रदर्शन किया जाएगा. देशवासियों के साथ ही पूरी दुनिया को एकजुट भारत का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि सरदार वल्‍लभभाई पटेल ने देश को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए ऐतिहासिक कार्य किया था. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि भारत आज के दिन पूरी तरह से एकजुट होकर विकास और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.

PM मोदी का केवडिया में आज का शेड्यूल

सुबह 8.15 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

सुबह 8.20 से दोपहर 12.20 बजे तक: पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस मौके पर वे देशवासियों को संबोधित भी करेंगे. साथ ही 800 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से भी संवाद करेंगे. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का अवलोकन भी करेंगे. परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी. इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में विशेष रूप से रामपुर हाउंड और मुधोल हाउंड जैसे भारतीय नस्ल के स्‍वानों से युक्त बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो और बीएसएफ का ऊंट दस्ता तथा ऊंट पर सवार बैंड शामिल हैं.

दोपहर 12.20 बजे: केवडिया से हेलीकॉप्टर द्वारा वडोदरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

परेड होगा खास

परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के सोलह वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने झारखंड में नक्सल-विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ कर्मियों की वीरता के लिए भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की दस झांकियां शामिल होंगी, जो ‘अनेकता में एकता’ विषय पर आधारित होंगी. 900 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को दर्शाते हुए भारत के शास्त्रीय नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा.

भूटान की खास टीम

प्रधानमंत्री ‘आरंभ 7.0’ के समापन पर 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. सातवें ‘आरंभ’ को ‘शासन की पुनर्कल्पना’ विषय पर आयोजित किया गया है. इस 100वें फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 660 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल होंगे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Narmada,Gujarat

First Published :

October 31, 2025, 06:31 IST

homenation

आज दिखेगी राष्‍ट्रीय एकता की झलक, पीएम मोदी बनेंगे साक्षी, दुनिया देखेगी ताकत

Read Full Article at Source