जवान इस्तेमाल कर सकेंगे सोशल मीडिया पर... इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसी

2 hours ago

Last Updated:December 25, 2025, 18:10 IST

जवान इस्तेमाल कर सकेंगे सोशल मीडिया पर... इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसीशर्तों के साथ सेना के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की इजाजत मिली है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया एप्लिकेशन के इस्तेमाल पर पॉलिसी जारी की है, जिसमें जवानों को “सिर्फ देखने और मॉनिटरिंग के मकसद से” इंस्टाग्राम एक्सेस करने की इजाज़त दी गई है. इंस्टाग्राम पर कोई कमेंट/व्यूज़ शेयर नहीं किए जाएंगे. रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इसी तरह से स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स के लिए – सामान्य जानकारी/कंटेंट के आदान-प्रदान की अनुमति दी गई है. कंटेंट सिर्फ़ जाने-पहचाने लोगों के साथ ही शेयर किया जाएगा. पाने वाले व्यक्ति की सही पहचान करने की ज़िम्मेदारी यूज़र की होगी.

यूट्यूब, X (पहले ट्विटर), Quora और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के लिए – सिर्फ़ जानकारी पाने के लिए पैसिव भागीदारी की अनुमति है. यूज़र द्वारा बनाया गया कंटेंट/मैसेज वगैरह अपलोड करने की अनुमति नहीं है. लिंक्डइन का इस्तेमाल सिर्फ़ संभावित कर्मचारियों/नियोक्ताओं के बारे में जानकारी पाने के लिए रिज्यूमे अपलोड करने के लिए किया जा सकता है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

December 25, 2025, 18:10 IST

homenation

जवान इस्तेमाल कर सकेंगे सोशल मीडिया पर... इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसी

Read Full Article at Source