आतिशी सरकार के तूफानी एक्‍शन से हाहाकार, सैकड़ों लोग एक झटके में बेरोजगार

1 month ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

आतिशी सरकार के तूफानी एक्‍शन से दिल्‍ली में हाहाकार, दिवाली से पहले बुझे सैकड़ों घरों के चूल्‍हे, सीरियस मामला

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

नई दिल्‍ली. मानसून आधिकारिक तौर पर लौट चुका है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इसके बाद से ही लोगों को चुभने वाली धूप का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ, सुबह और शाम के मौसम में हल्‍की ठंडक सर्दी के मौसम के आने का संकेत देने लगा है. इसके साथ ही एक और समस्‍या सुरसा की तरह मुंह बाए है. सर्दियों के मौसम में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. बच्‍चों, बुजुर्गों के साथ ही सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) बेहद ही गंभीर कैटेगरी में पहुंच जाता है. दिल्‍ली सरकार ने इस बार इस समस्‍या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करने का दावा किया है. इसके तहत प्रदूषण मानकों का उल्‍लंघन करने वाले 84 फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. दिल्‍ली नगर निगम (MCD) के इस कदम से खलबली मच गई है. त्‍योहारी सीजन में एक झटके में सैकड़ों लोगों का रोजगार समाप्‍त हो गया.

Tags: Delhi AQI, Delhi MCD, Delhi news, Delhi pollution

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 18:53 IST

Read Full Article at Source