आधी रात को ट्रैक्टर में घुसी मिनी बस, खून से लाल हुआ हाईवे, ग्रामीण रह गए सन्न

1 month ago

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 68 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बरियाड़ा सरहद में रात को आगे चल रहे ट्रैक्टर में एक मिनी बस घुस गई. हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से जैसलमेर और बाड़मेर के अस्पतालों में पहुंचाया गया. इलाज के दौरान जैसलमेर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल महिला ने बाड़मेर में दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का बाड़मेर और जैसलमेर में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शिव थाना इलाके के खोड़ाल से बरियाड़ा गांव के पास कुछ लोग खेत में काम करने के बाद रात को ट्रैक्टर में घास भरकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे 68 पर पीछे से आ रही टेम्पो ट्रेवल्स की मिनी बस ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई. इस भिड़ंत के बाद धमाका इतनी तेज हुआ कि वह दूर-दूर तक सुनाई दिया. इस हादसे में 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

हादसे के कारण हाईवे हो गया जाम
उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और आठ घायलों को निजी वाहनों से जैसलमेर पहुंचाया. वहीं छह अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से बाड़मेर जिला अस्पताल ले जाया गया. हादसे के कारण हाईवे पर जोरदार जाम लग गया. हादसे की सूचना पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर उनको हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया.

दो की जैसलमेर और एक की बाड़मेर में हुई मौत
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ढेली देवी पत्नी हकीम खां निवासी बरियाड़ा की मौत हो गई. वहीं जैसलमेर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हाजी मौहम्मद हनीफ और हाजी अल्ला बचाया की मौत हो गई. हनीफ जैसलमेर की गांधी कॉलोनी और अल्ला बचाया वाल्मीकि कॉलोनी का रहने वाला था. शिव थाना पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाए. पोस्टमार्टम के बाद आज शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

दोनों वाहन चकनाचूर हो गए
पुलिस के अनुसार घास में भरा ट्रैक्टर आगे चल रहा था. उसी दौरान सामने से अचानक कोई वाहन आ गया. उसकी लाइट तेज होने के कारण उसे पीछे चल रहे मिनी बस चालक को आगे ट्रैक्टर नहीं दिखा. वह कुछ कर पाता उससे पहले मिनी बस ट्रैक्टर में घुस गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बस और ट्रैक्टर दोनों चकनाचूर हो गए.

Tags: Barmer news, Big accident, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 12:00 IST

Read Full Article at Source