आधे भारत पर आज आफत! हवा में घुला जहर तो जमीन पर 'काले कोहरे' का कहर

9 hours ago

Last Updated:December 15, 2025, 23:58 IST

आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए परीक्षा की घड़ी होंगे. एक तरफ कड़ाके की ठंड, दूसरी तरफ जहरीली हवा और तीसरी तरफ अंधा कर देने वाला कोहरा. मौसम विभाग की चेतावनी साफ है क‍ि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए, कल सुबह जब आप घर से निकलें, तो घड़ी की सुई नहीं, बल्कि बाहर के मौसम को देखकर कदम बढ़ाएं. याद रखें, थोड़ी सी देरी जीवन भर के पछतावे से बेहतर है.

आधे भारत पर आज आफत! हवा में घुला जहर तो जमीन पर 'काले कोहरे' का कहरदिल्‍ली एनसीआर में आज इससे भी बुरे हालात होने वाले हैं. (PTI)

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और अब ठंड ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इस बार की सर्दी सिर्फ ठिठुरन लेकर नहीं आई है, बल्कि यह अपने साथ दोहरी आफत लेकर आई है. एक तरफ हवा में प्रदूषण का जहर (AQI) लोगों का दम घोंट रहा है, तो दूसरी तरफ घने कोहरे (Dense Fog) की सफेद चादर ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 16 दिसंबर की सुबह के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि आज की सुबह दिल्ली वालों के लिए आसान नहीं होने वाली है. विजिबिलिटी (दृश्यता) इतनी कम हो सकती है कि हाथ को हाथ न दिखाई दे. आधे भारत में यही सीन रहने वाला है.

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में स्पष्ट किया है कि उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्से में मंगलवार सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि कोहरे का यह प्रकोप केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. दिल्ली-एनसीआर के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में यह स्थि‍त‍ि रहेगी. मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से और अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आफत बनी रहेगी. इन इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की आशंका है, जिसे मौसम विज्ञान की भाषा में ‘जीरो विजिबिलिटी’ की स्थिति के करीब माना जाता है.

⚠️ WEATHER WARNING | DENSE FOG ALERT

On December 16, dense to very dense fog is likely to prevail during the early morning hours across several parts of the country, including Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Delhi–NCR, Punjab, Haryana, Chandigarh, Himachal Pradesh, and parts of… pic.twitter.com/FXwWLme2ge

दिल्ली में यह ‘काला कोहरा’ क्यों है खतरनाक?

दिल्ली में जो स्थिति है, वह साधारण कोहरा नहीं है. इसे ‘काला कोहरा’ या ‘स्मॉग’ कहते हैं. जब कोहरे (Fog) की नमी के साथ वाहनों और फैक्ट्रियों से निकला धुआं (Smoke) मिल जाता है, तो यह एक जानलेवा मिश्रण बन जाता है. साधारण कोहरा सूरज निकलने के बाद छंट जाता है, लेकिन प्रदूषण वाला यह कोहरा (स्मॉग) दिन भर आसमान में एक गंदी परत की तरह जमा रहता है. यह धूप को जमीन तक नहीं पहुंचने देता, जिससे ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) जैसी स्थिति बन जाती है. फिलहाल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. यानी, जब आप सांस ले रहे हैं, तो फेफड़ों में ताजी हवा नहीं, बल्कि पीएम 2.5 (PM 2.5) के जहरीले कण जा रहे हैं.

आधे भारत में खतरे की घंटी

IMD ने अपनी एडवाइजरी में साफ लफ्जों में कहा है, बहुत कम विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यात्रा में भारी रुकावट आ सकती है. यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण एक्सीडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. पाइल-अप यानी एक के बाद एक गाड़ियों का टकराना जैसी घटनाएं अक्सर ऐसे ही मौसम में होती हैं. भारतीय रेलवे पर कोहरे का असर दिखना शुरू हो चुका है. बिहार और यूपी से आने वाली राजधानी और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 4 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. कल सुबह यह स्थिति और बिगड़ सकती है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर भी उड़ानों के संचालन में देरी हो सकती है. हालांकि एयरपोर्ट पर CAT-III सिस्टम लगा है, लेकिन जब विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, तो सुरक्षा कारणों से उड़ानों को डायवर्ट या रद्द करना पड़ता है.

IMD की एडवाइजरी: जान है तो जहान है

इस जानलेवा मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एक विस्तृत ‘सेफ्टी एडवाइजरी’ (सुरक्षा सलाह) जारी की है. अगर आप कल सुबह घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों को गांठ बांध लें. गाड़ी चलाते समय रफ्तार बेहद कम रखें. कोहरे में दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, और तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है. लाइट्स का सही इस्तेमाल करें. अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स हैं, तो उनका इस्तेमाल जरूर करें. हेडलाइट्स को हमेशा ‘लो-बीम’ पर रखें. हाई-बीम (High Beam) पर लाइट कोहरे के कणों से टकराकर वापस आपकी आंखों पर आती है, जिससे सामने कुछ दिखाई नहीं देता. IMD का कहना है कि पीक फॉग आवर्स (तड़के 4 बजे से सुबह 9 बजे तक) में अगर बहुत जरूरी न हो, तो घर से बाहर न निकलें. यात्रा टाल देना ही समझदारी है.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 23:58 IST

homenation

आधे भारत पर आज आफत! हवा में घुला जहर तो जमीन पर 'काले कोहरे' का कहर

Read Full Article at Source