आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? मांगे ये 21 जवाब

4 weeks ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

Kolkata Doctor Murder: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? 13 घंटे की पूछताछ, मांगे ये 21 जवाब

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Kolkata Doctor Murder: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? 13 घंटे की पूछताछ, मांगे ये 21 जवाब

PTI)सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. (Image:PTI)

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में सीबीआई शक के घेरे में मौजूद हर शख्स से सवाल जवाब कर रही है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की. सुबह साढ़े दस बजे से कुछ पहले वह सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे, जहां देर रात एक बजकर 40 मिनट तक पूछताछ की गई. इससे पहले एक दिन पहले भी प्रिंसिपल से पुलिस ने 13 घंटे तक सवाल जवाब किए थे. हालांकि इस वारदात की कुछ कड़ियां और अब सवाल बाकी हैं और खबर है कि सीबीआई ने उन्हें रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है.

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शनिवार देर रात करीब पौने दो बजे जब सॉल्ट लेक के ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स’ में स्थित सीबीआई ऑफिस से बाहर निकलने तो उन्हें चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी. सीबीआई ने 13 घंटों तक उन्हें बिठाकर पूछताछ की थी. इस दौरान घोष से खास तौर 20 सवालों के जवाब मांगे गए, जिनकी फेहरिस्त News18 इंडिया के पास है…

संदीप घोष से इन सवालों के जरिये सच जानना चाहती है CBI

घटना के बारे में आपको जानकारी कब मिली? आप कितने बजे अस्पताल पहुंचे? आपको किसने घटना के बारे में जानकारी दी? आपने सबसे पहले किसको फोन किया? अस्पताल प्रशासन से हादसे की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की, अगर की तो कब और कितने बजे? ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट कैसे लगती है, कितने घंटे की शिफ्ट होती है? क्या पीड़िता ने आपको पहले कोई शिकायत दी? सेमिनार हॉल का दरवाजा क्या हमेशा खुला रहता है? हादसे के बाद सेमिनार हॉल के पास कंस्ट्रक्शन किसके कहने पर शुरू हुआ? पीड़ित परिवार को किसने बताया की ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या की है? संजय रॉय को क्या आप जानते हैं? क्या पुलिस की वर्दी में घूमता था संजय रॉय? कोई भी शख्स बिना रोकटोक किसी भी वार्ड पर जा सकता है क्या? क्या संजय रॉय अस्पताल में मरीजों की भर्ती करवाता था? डॉक्टर्स स्टूडेंट में आपको लेकर गुस्सा क्यों है? क्या आपकी इज्जात के बाद ही ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट लगाई जाती है? डॉक्टर्स की शिफ्ट पर साइन कौन करता है? क्या महिला सुरक्षा को लेकर आपको पहले भी शिकायत दी गयी? आपको किस्से खतरा है जिसके लिए आप हाइकोर्ट गए? छात्रों ने आपके खिलाफ नाराजगी जताई, आपका क्या कहना है? क्या कोई सिंडिकेट अस्पताल में चल रहा है?

Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News

FIRST PUBLISHED :

August 18, 2024, 10:39 IST

Read Full Article at Source