आरजी कर कॉलेज में रुपये-पैसे का हेर फेर कितना, कब, SIT सेट, 30 दिन में रिपोर्ट

3 weeks ago

RG Kar Medical College: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में सामने आ रहे नित नए खुलासों के बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर भी कई मामलों में शक सुई घूम रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने इस हॉस्पिटल में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) बनाई है. एसआईटी को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इधर सीबीआई 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में तेजी से जांच कर रही है.

यह एसआईटी चार सदस्यीय टीम होगी जिसे स्वामी विवेकानंद राज्य पुलिस अकादमी के आईजी डॉक्टर प्रणव कुमार लीड करेंगे. सरकार ने 16 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करके एसआईटी को अधिकार दिए कि वह सरकारी विभागों और निजी एजेंसियों से कोई भी जरूर दस्तावेज बेहिचक मांग सकती है और उन्हें ये देने होंगे. कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है और अब वह पांचवे दिन इस बारे में पूछताछ करेगी.

‘ड्रग रैकेट, सेक्स रैकेट या कुछ और’, पिता के बाद अब जूनियर डॉक्टर्स का छलका दर्द, कहा- मैंने जान देने की कोशिश की

इधर सुप्रीम कोर्ट मगंलवार को रेप और हत्या के इस मामले पर सुनवाई कर रहा है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले को सुनवाई के लिए एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है. कोलकाता केस के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय अस्पतालों में सुरक्षा तैनाती में इजाफे को मंजूरी दे दी है. (PTI न्यूज एजेंसी से इनपुट)

अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स की आंखों में आ रही दिक्कत, वापसी का टाइम और खिंचा

Tags: Doctors strike, Kolkata News

FIRST PUBLISHED :

August 20, 2024, 10:27 IST

Read Full Article at Source