इटली जाने के लिए IGI एयरपोर्ट पहुंचा शख्‍स, पंजाब कनेक्‍शन ने उड़ाई नींद

1 month ago

नई दिल्‍ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं. इससे लोगों को दिक्कतें भी काफी होती हैं. देश का सबसे बड़ा और व्‍यस्‍त हवाई अड्डा होने के कारण सुरक्षा की जबरदस्त बंदोबस्त रहते हैं. हर रोज सैकड़ों फ्लाइट्स टेक ऑफ और लैंड करती हैं. भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में IGI एयरपोर्ट को लोग इज्जत के नजरिए देखते हैं. देश-विदेश के राजनयिक भी इसी एयरपोर्ट पर आते-जाते हैं. दिल्ली पुलिस के साथ सीआईएसएफ की सुरक्षा यहां पर जबरदस्त रहती है. कस्‍टम ऑफिसर की मुस्तैदी से अवैध कारोबार पर नकेल कसता है. इसके बावजूद IGI एयरपोर्ट पर हर रोज तरह-तरह के मामले उजागर होते रहते हैं. एक ऐसा ही मामला बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट हुआ, जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फेक वीजा रैकेट के एक बड़े मास्टर मांइड को गिरफ्तार किया है.

आईजीआई एय़रपोर्ट पुलिस ने पासपोर्ट धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों पर कार्रवाई करते हुए एक धोखेबाज एजेंट परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. 41 साल का परमजीत सिंह लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी की खबर आते ही आईजीआई एयर पोर्ट पर कुछ देर के लिए चीख-पूकार शुरू हो गई. क्योंकि इस शख्स की वजह से कई परिवार के चिराग जेल में हैं. पंजाब तक लोगों ने खुशी मनाई. एजेंट ने जिन लोगों से पैसे लिए थे, उन सबों को किसी तरह शांत कराया गया.

आईजीआई पुलिस की मानें तो यह एजेंट कई गिरोहों के लिए काम करता था. यह विदेश जाने की चाहत रखने वालों को पहले ट्रैप करता था, फिर उसका फर्जी वीजा बनवाकर लाखों रुपये वसूलता था. ऐसा ही एक पैसेंजर IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इमीग्रेशन काउंटर पर उन्‍होंने अपना वीजा दिया तो वहां मौजूद अधिकारियों की आंखें चढ़ गईं. काउंटर पर मौजूद स्‍टाफ ने अपने उच्‍चाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद केस दर्ज कर उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया. बीते 2 अक्टूबर को यह घटना घटी थी.

कनाडा जाने के लिए IGI एयरपोर्ट पहुंचा शख्‍स, देखते ही चढ़ गईं अफसरों की आंखें, फिर दिल्‍ली से हरियाणा तक मचा हड़कंप

इटलाी जाने के चक्कर में करियर बर्बाद
बुधवार को आईजीआई एय़रपोर्ट से गिरफ्तार एजेंट ने शहीद भगत सिंह नगर पंजाब का रहने वाला 21 साल का मनजीत सिंह को मोटी रकम लेकर चुना लगाया था. तब इटली जाने के दौरान आईजीआई पुलिस ने मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. मनजीत जब आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा तो अधिकारियों ने फोटो का मिलान किया. उसके दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि उसके पासपोर्ट पर एक नकली सिंगापुरी वीजा और भारत, थाईलैंड और मलेशिया के नकली आव्रजन टिकट लगे हुए हैं.

इन देशों में पैंसेजर को भेजता था
पुलिस को जांच में पैसेंजर मंजीत सिंह ने बताया कि उसका एक भाई विदेश गया था और अच्छा पैसा कमा रहा था. इसलिए उसने भी बेहतर आजीविका के लिए विदेश जाने का फैसला किया. एजेंट ने 2.5 लाख रुपये लेकर पहले उसकी थाईलैंड यात्रा की व्यवस्था किया फिर मलेशिया में उसके अवैध प्रवेश की व्यवस्था किया. साथ ही  उसके लिए नौकरी की भी व्यवस्था किया.

मार्च में ही मलेशिया से भारत आया था
मनजीत ने फरवरी 2023 में थाईलैंड पहुंच गया और एजेंट ने अपने सहयोगियों की मदद से मलेशिया में उसके प्रवेश की व्यवस्था की. फिर मलेशिया पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात एजेंट परमजीत सिंह से हुई, जिसने यात्रा इतिहास बनाने के लिए उसके पासपोर्ट पर नकली सिंगापुरी वीजा और भारत, थाईलैंड और मलेशिया के नकली आव्रजन टिकटों की व्यवस्था की. पैसेंजर 27 मार्च को भारत आ गया था. लेकिन, जब एजेंटों ने आगे उसकी इटली की यात्रा की व्यवस्था की तो पोल खुल गई.

मनदीप की निशानी पर आरोपी एजेंट परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी परमजीत सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह लगभग 10-12 साल पहले वर्क वीजा पर मलेशिया गया था. वहां कुछ एजेंटों के संपर्क में आया जो इस तरह का काम कर रहे थे. आईजीआई पुलिस परमजीत सिंह से पूछताछ कर रही है.

Tags: Delhi airport, Delhi police, IGI airport, News

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 20:14 IST

Read Full Article at Source