इन राज्यों में 7 दिन में डाले जाएंगे वोट, लगभग डेढ़ महीने चलेगा चुनावी दंगल

1 month ago

देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां लगभग 40 दिन तक चुनावी माहौल बना रहेगा.

देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां लगभग 40 दिन तक चुनावी माहौल बना रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जून को वोट डाले जाएंगे. अमेठी और फैजाबाद में 20 मई को ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 19:25 ISTEditor picture

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 7 चरणों में मतदान होगा और 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां सातों चरणों में मतदान होगा. यानी ये राज्य 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक लगभग डेढ़ महीने चुनावी समर में डूबे रहेंगे.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज विधिवत रूप से चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवे चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और चौथे चरण का मतदान 1 जून को होगा. पहले चरण में 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे.

एक दिन में इन राज्यों में वोटिंग
एक ही चरण में 22 राज्यों में मतदान होगा. इनमें अरुणाचल प्रदेश, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नगर और हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षदीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुद्दुचेरी, सिक्कम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 19:25 IST

Read Full Article at Source