इलेक्टोरल बॉन्ड रद्द होने के बाद एक साल में तीन गुना बढ़ी पार्टियों की फंडिंग

2 hours ago

Last Updated:December 21, 2025, 07:29 IST

इलेक्टोरल बॉन्ड रद्द होने के बाद एक साल में तीन गुना बढ़ी पार्टियों की फंडिंगइलेक्‍टोरल बॉन्‍ड कानून रद्द होने के बाद पहले फाइनेंशियल ईयर में राजनीतिक दलों को चंदा देने के मामले में तीन गुना तक की वृद्धि दर्ज की गई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

Political Party Donations: सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को रद्द करने के एक साल बाद गजब की तस्‍वीर सामने आई है. कंपनियों द्वारा समर्थित ट्रस्‍ट की ओर से राजनीतिक दलों को जमकर चंदा दिया गया है. शीर्ष अदालत की ओर से इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड कानून को रद्द करने के बाद पहले फाइनेंशियल ईयर में ही राजनीतिक दलों पर खूब धनवर्षा हुई है. राजनीतिक चंदा देने के मामले में तीन गुना तक की वृद्ध‍ि रिकॉर्ड की गई है. वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में 9 इलेक्‍टोरल ट्रस्‍ट ने कुल मिलाकर ₹3811 करोड़ का चंदा विभिन्‍न राजनीतिक दलों को दिया है. इसमें भाजपा सबसे बड़ी लाभार्थी पार्टी रही है. कांग्रेस को भी करोड़ों का चंदा मिला है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 21, 2025, 07:29 IST

homenation

इलेक्टोरल बॉन्ड रद्द होने के बाद एक साल में तीन गुना बढ़ी पार्टियों की फंडिंग

Read Full Article at Source