इस कुत्ते की पूंछ हो जाती है सीधी, जानें सामान्‍य और बौराये कुत्‍ते में फर्क

1 month ago

 पागल कुत्ता और सामान्य कुत्ता में ये होता है अंतर.

Dog News: पागल कुत्ता और सामान्य कुत्ता में ये होता है अंतर.

Dog News: कुत्तों को लेकर लोग अक्सर तरह-तरह की भ्रांतियां मन में पाल लेते हैं. जबकि, हर कुत्ता खतरनाक नहीं होता है. लोग ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 19:05 ISTEditor picture

Dog News: आम आदमी कुत्तों को लेकर मन में तरह-तरह की भ्रांतियां पाल लेते हैं. जबकि, हर कुत्ता खतरनाक नहीं होता है. लोग आम कुत्ता और पागल कुत्ते में फर्क करने में अक्सर धोखा जा जाते हैं. लोगों को लगता है कि हर आवारा कुत्ता पागल कुत्ता और खतरनाक होते हैं. लोगों को लगता है कि आवारा कुत्तों का काम ही लोगों को काटना होता है. लेकिन, ऐसी बात नहीं है. हां, कुछ कुत्ते बाइक, स्कूटी, स्कूटर या कार को देखकर दौड़ जरूर लगाते हैं, लेकिन अगर आप रुक जाएंगे तो वह कुत्ता भी रुक जाता है. लेकिन, अगर कुत्ता पागल हो जाता है तो फिर आपके रुकने पर भी वह नहीं रुकेगा. ऐसे में आपको कुत्तों के बारे में जानकारी रखना जरूरी है कि कौन कुत्ता आपको काटेगा और कौन कुत्ता नहीं काट सकता.

देश के अलग-अलग हिस्सों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान रहते हैं. पालतू कुत्ता भी कभी-कभी लोगों के लिए काल बन जाता है. बीते, 24 घंटे में ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग अस्पतालों में दर्जनों मामले डॉग बाइट के आए हैं. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि सामान्य कुत्ता काटने पर क्या होता है और अगर पागल कुत्ता काट ले तो आपको क्या करना चाहिए?

mad dog news , Difference between mad dog and normal dog ,

Dog News: पागल कुत्ता एक दिन में कई लोगों को काट लेता है, जबकि साधारण कुत्ता के साथ ऐसी बात नहीं है.

जानें पागल कुत्ते और सामान्य कुत्ते में फर्क
अमूमन कुत्ते के काटने के बाद आपके शरीर में रेबिज का वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आप डरें नहीं, बल्कि उसका इलाज तुरंत ही शुरू कराएं. पागल कुत्ते और सामान्य कुत्तों में कुछ अंतर नजर आ जाते हैं. बिहार के बेगूसराय में जानवरों के डॉक्टर अमित कहते हैं, ‘कुत्ते को पागल होने का प्रमुख कारण रेबीज हो जाना होता है. रेबीज कुत्तों में वायरस के कारण होता है. अगर कोई कुत्ता मरे हुए जानवर का मांस खा लेता है तो उसमें रेबिज होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि वह जानवर पता नहीं कितना दिन पहले मरा है. ऐसे में रेबिज वायरस मरे हुए जानवर या संक्रमित जानवर से कुत्ते तक पहुंच जाता है.’

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, बाइक से भी कम दाम पर मिल रहा है फ्लैट

डॉ अमित आगे कहते हैं, ‘मरे हुए जानवारों से यह वायरस कुत्ते के शरीर में स्नायु तंत्र तक पहुंच जाता है. इसके बाद कुत्ते के मस्तिष्क की कोशिकाएं में यह वायरस तेजी से फैल जाता है. यह वायरस धीर-धीरे लगभग 2 से 3 सप्ताह में कुत्ते के मस्तिष्क को चपेट में ले लेता है. इसके बाद कुत्ता पागल हो कर लोगों को काटने लगता है. यह कुत्ते की पागलपन की स्थिति है. इस स्थिति में पहुंचने तक किसी-किसी कुत्ते की पूंछ सीधी हो जाती है, जबकि कुछ कुत्ता के पूंछ सीधी ही रहती है. हालांकि, इनके लक्षणों से आप पहचान सकते हैं कि यह कुत्ता पागल हो गया है.’

पागल कुत्ते काटने पर रेबिज का टीक जरूर लगाएं
इसके साथ ही कुत्ते में रेबीज होने के बाद कुछ और लक्षण नजर आते हैं. जैसे, कुत्ता सुस्त नजर आने लगेगा, खाना देने पर खाता नहीं और मुंह से झाग निकलने लगता है. डॉक्टरों की मानें तो रेबीज से ग्रस्त कुत्ता एक से दो सप्ताह के अंदर मर जाता है. रेबिज से ग्रस्त कुत्ता एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों को काट सकता है. जबकि, सामान्य कुत्ता ऐसा नहीं करता.

.

Tags: Doctor, Dog attack, Dog Breed, Dogs

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 19:05 IST

Read Full Article at Source