इस शख्स ने UNGA में दिया था सबसे लंबा भाषण, आज भी दर्ज है रिकॉर्ड

4 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 12:33 IST

GK News: संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन इसी महीने किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 26 या 27 सितंबर को इसमें भाषण देंगे. जानिए यूएनजीए क्या है औ...और पढ़ें

इस शख्स ने UNGA में दिया था सबसे लंबा भाषण, आज भी दर्ज है रिकॉर्डUNGA GK: इस साल यूएनजीए की 80वीं बैठक होगी

नई दिल्ली (GK News, UNGA Full Form). यूएनजीए का हिंदी फुल फॉर्म संयुक्त राष्ट्र महासभा है. इंग्लिश में इसे यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली कहा जाता है. यूएनजीए संयुक्त राष्ट्र का सबसे रिप्रेजेंटेटिव निकाय है. इसमें 193 सदस्य देशों को समान मताधिकार मिले हुए हैं. वे वैश्विक शांति, विकास, मानवाधिकार और बजट जैसे मुद्दों पर चर्चा-निर्णय करते हैं. हर साल सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाली इसकी हाई-लेवल वीक और जनरल डिबेट में देशों के राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख या विदेश मंत्री राष्ट्रीय अपना दृष्टिकोण रखते हैं.

यूएनजीए की स्थापना 1945 में हुई थी. इस साल इसकी 80वीं बैठक होगी. UNGA को बहुपक्षीय कूटनीति का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. यूएनजीए 80 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल डिबेट को संबोधित न करने का फैसला लिया है. इसका ऑफिशियल कारण ‘कूटनीतिक रूप से अत्यधिक व्यस्त अवधि’ बताया गया है. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर भाषण देंगे. ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी का यह फैसला सुर्खियों में आ गया है. जनरल नॉलेज सेक्शन में जानिए यूएनजीए का इतिहास और इससे जुड़ी खास बातें.

UNGA Full Form: यूएनजीए क्या है और क्यों चर्चा में है?

यूएनजीए संयुक्त राष्ट्र का मुख्य पॉलिसी मेकिंग फोरम है. यहां महासचिव की नियुक्ति की सिफारिश, बजट अप्रूवल और सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों का चुनाव जैसे अहम काम होते हैं. हर सदस्य देश का एक वोट मायने रखता है और यही इसकी खासियत है. यूएनजीए यानी 2025 का सेशन जलवायु, यूक्रेन-गाजा जैसे संघर्ष, AI शासन और विकास-एजेंडा जैसे विषयों पर अहम बहस के कारण केंद्र में है. भारत की तरफ से नेतृत्व-स्तर पर किसे बोलना है, इस बदलाव ने भी ध्यान खींचा है.

Longest Speech: UNGA में अब तक का सबसे लंबा भाषण किसने दिया?

संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्डेड भाषण क्यूबा के फिदेल कास्त्रो ने 26 सितंबर 1960 को दिया था. इस भाषण की अवधि कुल 269 मिनट यानी करीब 4 घंटे 29 मिनट बताई जाती है. यह तथ्य संयुक्त राष्ट्र के रिकॉर्ड्स/वीडियो लाइब्रेरी और UN रेफरेंस (Ask DAG) में दर्ज है.

यूएनजीए में पहला हिंदी भाषण किसने दिया?

यूएनजीए में पहला हिंदी भाषण अटल बिहारी वाजपेयी ने 1977 में दिया था. उस समय उन्होंने यह भाषण विदेश मंत्री के तौर पर दिया था. इसके बाद भी उन्होंने कई बार हिंदी में यादगार संबोधन किए. यह बात भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सोर्सेस/आर्काइव फोटोज में दर्ज है.

यूएनजीए में अटल जी का भाषण कैसा था?

अटल बिहारी वाजपेयी का 1977 का हिंदी संबोधन बैलेंस्ड लेकिन प्रभावशाली, पोएटिक स्टाइल और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भावों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने न्यूक्लियर निरस्त्रीकरण (Disarmament), आतंकवाद विरोध और यूएन सुधार जैसे मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण रखकर हिंदी को विश्व मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई थी.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 06, 2025, 12:33 IST

homecareer

इस शख्स ने UNGA में दिया था सबसे लंबा भाषण, आज भी दर्ज है रिकॉर्ड

Read Full Article at Source