पति IIT से पढ़कर बना IAS अफसर, डॉक्टर पत्नी विदेशों से लेकर आई खास डिग्रियां

4 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 15:18 IST

Athar Aamir Khan IAS Story: आईएएस अतहर आमिर खान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और फिलहाल वहीं पोस्टेड भी हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. उनकी पत्नी डॉ. मेहरीन काजी सोशल ...और पढ़ें

पति IIT से पढ़कर बना IAS अफसर, डॉक्टर पत्नी विदेशों से लेकर आई खास डिग्रियांAthar Aamir Khan IAS: आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ. महरीन काजी की जोड़ी बहुत पसंद की जाती है

नई दिल्ली (Athar Aamir Khan IAS Story). ज्यादातर सिविल सर्वेंट्स यानी आईएएस, आईपीएस अफसर आपस में ही शादी करते हैं.. यानी एक आईएएस या आईपीएस अफसर का पार्टनर भी उसी तरह की सरकारी नौकरी में होता है. लेकिन हमारे सामने कई ऐसे अफसरों के उदाहरण भी हैं, जो खुद सिविल सेवा में हैं लेकिन उनके पार्टनर सरकारी नौकरी में नहीं हैं- जैसे आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. मेहरीन काजी. इन दोनों की कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है.

आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. मेहरीन काजी जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. आईएएस अतहर आमिर खान ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली, जबकि उनकी पत्नी मेहरीन काजी ने न सिर्फ भारत में पढ़ाई-लिखाई की, बल्कि मेडिकल की कुछ खास डिग्रियों के लिए विदेश का रुख भी किया. इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय है और फैंस इन्हें जबरदस्त प्यार देते हैं. आप भी पढ़िए, आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ. मेहरीन काजी की खास स्टोरी.

Athar Aamir Khan IAS Biography: आईएएस अतहर आमिर खान बायोग्राफी

आईएएस अतहर आमिर खान के पिता शिक्षक थे. इसलिए बचपन से ही उनका पढ़ाई-लिखाई से काफी जुड़ाव था. अतहर आमिर खान ने स्कूली शिक्षा अनंतनाग के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और इक़बाल मेमोरियल इंस्टिट्यूट के अलावा श्रीनगर के बिस्को स्कूल और टिंडेल बिस्को स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. फिर सिविल सर्विस में जाने का फैसला लिया. यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में उनका सिलेक्शन इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के लिए हुआ था.

दूसरे अटेंप्ट में बने आईएएस अफसर

सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद भी अतहर आमिर खान के कदम थमे नहीं. वह आईएएस अफसर ही बनना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट की तैयारी जारी रखी थी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2015 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए. कुछ समय राजस्थान कैडर में नौकरी करने के बाद वह जम्मू-कश्मीर वापस लौट गए. इन दिनों वह कुलगाम में जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास अधिकारी की संयुक्त जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Dr Mehreen Qazi: सोशल मीडिया पर चर्चित हैं डॉक्टर बीवी

आईएएस अतहर आमिर खान की पहली शादी आईएएस टीना डाबी से हुई थी. उनसे तलाक के बाद उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से निकाह किया. मेहरीन काजी ने पंजाब के फरीदकोट स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज से MBBS और डॉ. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा से एमडी की डिग्री ली. क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ऑब्सटेट्रिक्स एंड मेडिकल गाइनकोलॉजी में पीजी किया, जर्मनी की Universität Greifswald से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी और एस्थेटिक मेडिसिन में PGDCC और FAM किया.

आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ. मेहरीन काजी ने 2022 में निकाह किया था और अब दोनों एक बेटे का पालन-पोषण कर रहे हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 06, 2025, 15:18 IST

homecareer

पति IIT से पढ़कर बना IAS अफसर, डॉक्टर पत्नी विदेशों से लेकर आई खास डिग्रियां

Read Full Article at Source