Last Updated:October 28, 2025, 10:52 IST
आंध्र-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की गुप्त बैठक में देवजी सेंट्रल कमेटी प्रमुख और हिड़मा को PLGA का प्रमुख बनाए जाने की खबर है. बीते कुछ महीनों में नक्सली संगठन के भीतर नेतृत्व को लेकर असंतोष और टूट की खबरें आती रही हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में पुराने नेताओं की कमजोर होती पकड़, आत्मसमर्पण की बढ़ती घटनाओं और संगठन की गिरती ताकत पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों की एक गुप्त बैठक बुलाई थी. (सांकेतिक तस्वीर)आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों की एक गुप्त बैठक होने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठन के नए नेतृत्व के गठन को लेकर बुलाई गई थी. इस बैठक में संगठन के कई शीर्ष नेता मौजूद थे, जिनमें केंद्रीय और क्षेत्रीय स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में देवजी को सेंट्रल कमेटी का नया प्रमुख बनाया गया है, जबकि कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) यानी नक्सलियों के मिलिट्री विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
नक्सलियों की टूटी कमर
बीते कुछ महीनों में नक्सली संगठन के भीतर नेतृत्व को लेकर असंतोष और टूट की खबरें आती रही हैं. सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुराने नेताओं की कमजोर होती पकड़, आत्मसमर्पण की बढ़ती घटनाओं और संगठन की गिरती ताकत पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 22 महीनों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में 448 नक्सली मारे गए हैं, जबकि अब संगठन की मिलिट्री बटालियन में करीब 300 सक्रिय सदस्य ही बचे हैं. इन हालातों को देखते हुए नक्सली नेतृत्व अब रणनीतिक पुनर्गठन की योजना बना रहा है.
सूत्रों के अनुसार, संगठन अब दक्षिण बस्तर से लेकर तेलंगाना सीमा के इलाकों में अपनी गतिविधियों को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहा है. इसके तहत छोटे-छोटे समूहों के जरिये स्थानीय समर्थन बढ़ाने और नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियां इस बैठक की सूचना मिलने के बाद सीमा क्षेत्रों में ऑपरेशन तेज कर रही हैं, ताकि नक्सलियों की नई रणनीति को जमीनी स्तर पर सफल होने से पहले ही रोका जा सके.
कौन है देवजी?
तेलंगाना के करीमनगर जिले से आने वाला देवजी करीब 70 साल का है. उसे संजीव, चेतन, कुम्मा, देवअन्ना या सुदर्शन जैसे कई नामों से जाना जाता है. वह दलित समुदाय से आता है और RSU से जुड़कर नक्सलवाद की राह पर बढ़ा. पहले वह संगठन की मिलिट्री इंटेलिजेंस विंग का चीफ था. उसे तेज दिमाग और फटाफट फैसले लेने के लिए जाना जाता है.
हिड़मा की क्राइम कुंडली
हिड़मा का जन्म दक्षिण सुकमा के पुवार्ती गांव में हुआ था. वह साल 1996 में नक्सलियों से जुड़ा और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PGLA) बटालियन-1 का हेड बन गया. वह साल 2004 से अब तक 27 से अधिक हमलों में शामिल रहा. इसमें साल 2013 का झीरम और 2021 का बीजापुर हमला भी शामिल है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 10:52 IST

4 hours ago
