‘सुहागरात पर मेरी पत्नी...’, पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे ने डायरी में क्या लिखा?

4 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 10:50 IST

Former DGP Mustafa Son murder case: हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत की जांच में SIT ने 9 पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच बाकी है.

‘सुहागरात पर मेरी पत्नी...’, पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे ने डायरी में क्या लिखा?पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत मामले में एसआईटी टीम ने 9 पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की है.

अंकित दुदानी/ तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत मामले में एसआईटी टीम ने 9 पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की है. जांच कर रही SIT के प्रमुख एसीपी विक्रम नेहरा से न्यूज़ 18 से खास बातचीत कई बातें बताई हैं. विक्रम नेहरा ने कहा कि अभी पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं आई है और रिपोर्ट आने क बाद ही पता चल पाएगा कि यह पूरा मामला क्या है.

विक्रम नेहरा ने कहा कि हम एक-एक करके मृतक के नजदीकी और घर में रहने वाले लोगों को पूछथाछ के लिए बुला रहे हैं. अगले दो-चार दिन में मृतक के पिता मोहम्मद मुस्तफा, उनकी मां, बहन और पत्नी को भी जांच के लिए बुलाया जाएगा. अभी कोई भी सम्मन उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नहीं भेजा है. क्योंकि प्राथमिक जांच अभी हमारी चल रही है. एसीपी ने कहा कि जो साक्ष्य अभी हमें मृतक के कमरे से मिले हैं, उसे लगता है कि ड्रग्स के इस्तेमाल में वह चीज दी जाती है. हमने उन्हें भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. मृतक मानसिक रूप से परेशान था यह भी रिपोर्ट आनी बाकी है

एसीपी ने बताया कि पूर्व डीजीपी के बेटे अकील नशे के आदी था या नहीं, उसके लिए हमने पटियाला ड्रग एडिक्शन सेंटर से संपर्क किया था, जहां उसका दो बार इलाज हुआ था. एसीपी ने अहम बात बताई कि मृतक की जो डायरी मिली है, उसमें भी वही चीज़ें लिखी गई हैं जो उसने मरने से पहले वीडियो में बोला था. अभी हमारी जांच चल रही है और हमें जानकारी नहीं है कि सीबीआई इस केस की जांच करेगी या नहीं.

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में एसआईटी ने पंजाब पुलिस के 9 पुलिस कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया. एसआईटी के हेड एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि इस मामले में पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा माता मनसा देवी कॉपलेक्स स्थित घर में काम करने वाले  7 नौकरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी मृतक का मोबाइल भी उन्हें नहीं मिला है. जैसे ही मोबाइल उनके पास आएगा उसकी जांच भी की जाएगी.

वीडियो में क्या कहा था

पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर ने 27  अगस्त को एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में अकील ने आरोप लगाए थे कि पिता और उनकी पत्नी को उन्होंने 2018 में ही ड्रेसिंग रूप में पकड़ा था और वो भाग गए थे. अकील ने कहा था कि सुहागरात पर भी मुझे मेरी पत्नी ने छुने नहीं दिया था. मेरी पत्नी की शादी मुझसे नहीं, मेरे पिता के साथ हुई थी. अकील ने वीडियो में कहा था कि उनके पिता ने मुझे किडनेप कर पुर्नवास केंद्र में भेजा था. वहां मेरा इलाज नहीं हुआ था. 16 मिनट के इस वीडियो में काफी दावे किए गए थे. लेकिन 8 अक्तूबर को अकील ने एक और वीडियो में माफी मांगी थी.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Panchkula,Haryana

First Published :

October 28, 2025, 10:46 IST

homeharyana

‘सुहागरात पर मेरी पत्नी...’, पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे ने डायरी में क्या लिखा?

Read Full Article at Source