यूएस शटडाउन: 4000 से ज्यादा फ्लाइट डिले, 118 उड़ाने रद्द; इस देश जाने की सोंच रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

3 hours ago

Flights delay in US: अमेरिका में सोमवार को 4,000 से ज़्यादा उड़ानें देरी से शुरू हुई और करीब 118 उड़ानें रद्द कर दी गईं. यह स्थिति पिछले 27 दिनों से चल रहे शटडाउन के कारण पैदा हुई है, जिससे हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है. यह देरी देशभर के हवाई अड्डों और हवाई यातायात नियंत्रण टावरों में कर्मचारियों की कमी की वजह से हो रही है. फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार को ही 8,700 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं, क्योंकि कर्मचारियों की कमी लगातार बढ़ रही है.

सैलरी का संकट

लगभग 13,000 हवाई यातायात नियंत्रक और 50,000 परिवहन सुरक्षा अधिकारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं, जिससे हवाई सेवाओं पर भारी दबाव पड़ा है. संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण दक्षिण-पूर्वी इलाकों और न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एफएए ने जमीनी विलंब लागू किया, जिसके कारण उड़ानें औसतन 25 मिनट तक रुकी रहीं. परिवहन विभाग के सचिव सीन डफी ने रविवार को फॉक्स न्यूज को बताया, 'कर्मचारियों को गुरुवार और शुक्रवार को नोटिस मिला था. उन्हें यह भी बताया गया कि मंगलवार को मिलने वाला उनका वेतन नहीं दिया जाएगा.' डफी ने एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर हो रहे तनाव के बारे में बताया.

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हवाई यातायात नियंत्रकों से बात की है और उनके चेहरे पर तनाव साफ दिखता है. ये वे लोग हैं जो महीने-महीने की तनख्वाह पर निर्भर रहते हैं. वे कार में ईंधन भराने और बच्चों की देखभाल को लेकर चिंतित हैं.” परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि उड़ानें तो जारी रहेंगी. लेकिन, शटडाउन लंबे समय तक चलने पर देरी और रद्द होने की संभावना बनी रहेगी. एयरलाइनों ने यात्रियों से कहा है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पहले से जांच लें और हवाई अड्डे पर लंबे इंतज़ार के लिए तैयार रहें.

एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि शटडाउन खत्म होने के बाद भी विलंबित उड़ानों का बैकलॉग खत्म करने में समय लगेगा, क्योंकि स्टाफ की कमी और संचालन से जुड़ी दिक्कतें प्रणाली के लिए चुनौती बनी रहेंगी. देश भर के हवाई अड्डों को लगातार व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि संघीय गतिरोध का जल्द कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. (IANS)

Read Full Article at Source