इस शहर में हर महीने मनाया जाता है राज्योत्सव, पिछले 10 सालों से हो रहा उत्सव

2 weeks ago

बंगारपेटे नगर में हर महीने कन्नड़ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 125 महीनों से हर महीने यहाँ कर्नाटक राज्योत्सव मनाया जा रहा है. प्रतिदिन कन्नडांबिगे को नमस्कार करते हुए, महीने में एक बार कर्नाटक राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कन्नड़ राज्योत्सव, जो कन्नड़ लोगों के लिए खुशी का त्योहार है, राज्यभर में विशेष तरीके से मनाया गया है. 1 नवंबर को हर जगह प्लेसेज, बैनर लगाकर ध्वजारोहण और मंच कार्यक्रम के माध्यम से राज्योत्सव का आयोजन किया गया. लेकिन कर्नाटक जिले के बंगारपेटे नगर में कर्नाटक राज्योत्सव को अलग तरीके से मनाया जा रहा है.

125 महीनों से कर्नाटक उत्सव का आयोजन
बंगारपेटे नगर में हर महीने कन्नड़ उत्सव का आयोजन किया जाता है. हाँ, पिछले 125 महीनों से यहाँ कर्नाटक राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन कन्नडांबिगे को नमस्कार करते हुए, महीने में एक बार कर्नाटक राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. बंगारपेटे का कन्नड़ संघ पिछले 10 वर्षों से लगातार कन्नड़ उत्सव का आयोजन कर रहा है. यह संघ कन्नड़ प्रेम को केवल 1 नवंबर के कर्नाटक राज्योत्सव तक सीमित नहीं रखता. बल्कि हर महीने कर्नाटक राज्योत्सव मनाते हुए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जो पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण बन गया है.

कन्नड़ संघ द्वारा कार्यक्रम
बंगारपेटे नगर में 1968 में कुसुमा मुनिराजू ने इस बंगारपेटे कन्नड़ संघ की स्थापना की थी. 2008 में कर्नाटक राज्योत्सव को निरंतर नया बनाए रखने के सुझाव मिले थे. इसलिए हर महीने कर्नाटक राज्योत्सव मनाने का निर्णय लिया गया और इसे कार्यरूप में लाने का प्रयास किया गया.

हर महीने की 1 तारीख को कार्यक्रम
कन्नड़ संघ के अध्यक्ष सुब्रमणि और 40 सदस्य पिछले 125 महीनों से हर महीने की 1 तारीख को शाम को कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. संघ का कार्यालय और बंगारपेटे के कुवेंपू चौक पर कर्नाटक राज्योत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हर महीने की 1 तारीख को भुवनेश्वरी माताजी की पूजा, ध्वजारोहण के साथ मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले दो व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है. साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम भी होते हैं.

Tags: Karnataka, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 3, 2024, 13:07 IST

Read Full Article at Source