इस्लाम जब से भारत में आया तब से... अमित शाह ने वक्फ पर ले आया नेहरू का इतिहास

3 weeks ago

Last Updated:April 09, 2025, 20:36 IST

Rising Bharat Summit 2025: 'राइजिंग भारत समिट 2025' के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ कानून में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की बात की और वक्फ बोर्ड की जमीन में वृद्धि पर चर्चा की.

इस्लाम जब से भारत में आया तब से... अमित शाह ने वक्फ पर ले आया नेहरू का इतिहास

‘राइजिंग भारत समिट 2025’ में गृह मंत्री अमित शाह. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

अमित शाह ने वक्फ कानून में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की बात की.वक्फ बोर्ड की जमीन 18 एकड़ से 21 लाख एकड़ तक बढ़ी.80 प्रतिशत मुस्लिम समाज पसमांदा और गरीब हैं.

नई दिल्ली: ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ का आज दूसरा और आखिरी दिन है. इसमें आज गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया. इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की. तुष्टीकरण की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा तुष्टीकरण करने वाले देश के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं. कांग्रेस ने बाद में पीएम नेहरू को बनाया था. फैसले पीएम लेता है. उस वक्त विभाजन करता क्या कोई. विभाजन को स्वीकार किया गया. उन्होंने वक्फ को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा पहले के वक्फ कानून में मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ नहीं था. उन्होंने आगे कहा मुस्लिम महिलाओं को वक्फ बोर्ड या वक्फ काउंसिल में हिस्सा मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा 80 प्रतिशत मुस्लिम समाज पसमांदाओं का है, जो गरीब हैं एक प्रकार से OBC हैं. उनको वक्फ में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए. वाफ बोर्ड के पास पहले 18 एकड़ जमीन थी. 2013 के बाद वक़्फ़ बोर्ड के पास 21 लाख एकड़ तक जमीन बढ़ी हैं. वक़्फ़ बिल में मुस्लिम महिलाओं को भी जगह मिली. 2014 चुनाव से पहले कांग्रेस ने वक़्फ़ का कानून बदला. मोदी जी तुष्टिकरण के लिए काम नहीं करते, तुष्टिकरण से चिंतित है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 20:32 IST

इस्लाम जब से भारत में आया तब से... अमित शाह ने वक्फ पर ले आया नेहरू का इतिहास

Read Full Article at Source