Last Updated:May 03, 2025, 07:14 IST
Lady Doctor Bhawna Yadav Murder Case: हरियाणा के हिसार की पुलिस लेडी डॉक्टर के मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिन से फरार चल रहा था.

हरियाणा के हिसार में लेडी डॉक्टर के कत्ल का मामला.
हाइलाइट्स
भावना 24 अप्रैल को उदेश से मिलने के लिए हिसार आई थी.हिसार में फ्लैट से उसे जली हुई हालात में अस्पताल लाया गया था.भावना और उदेश पहले से एक दूसरे को जानते थे.हिसार. हरियाणा के हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में पुलिस आरोपी क्लर्क उदेश यादव को गुरुवार देर शाम हिसार से गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने उदेश को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर आरोपी उदेश को भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी उदेश के मोबाइल का पता लगाएगी. इस केस में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि आरोपी भावना को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद राजस्थान के बीकानेर में अपनी बहन के यहां चला गया था. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही निकलकर सामने आ रहा है कि उदेश ने ही डॉ. भावना पर तेल छिड़कर आग लगाई थी.
पुलिस के अनुसार डॉ. भावना उस पर शादी और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी. इस कारण उदेश ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, उदेश की पत्नी और घरवालों का कहना है कि भावना ने खुद को ही आग लगाई है. पत्नी ने वीडियो जारी कर कहा कि भावना उसके फ्लैट में दीवार फांदकर घुसी थी और फिर खुद को आग लगा दी थी. उदेश को वह बेकसूर बता रहे हैं. उधर, बड़ा सवाल अब भी बना है कि अगर आग आरोपी ने लगाई तो वह उसे अस्पताल क्यों लेकर गया था. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
क्या है मामला
बीते 24 अप्रेल की घटना है. 21 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर के बहरोड़ की रहने वाली 25 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर भावना यादव एग्जाम के सिलसिले में दिल्ली आई थी. दो दिन बहन के पास रही और फिर वहां से हिसार पहुंची. बाद में उसे जली हुई हालात में अस्पताल लाया गया था. यहां से परिजन उसे जयपुर ले गए थे लेकिन वहां उसकी मौत हो गई थी. बाद में जयपुर से जीरो एफआईआर हिसार पुलिस को भेजी गई थी. घटना के बाद आरोपी क्लर्क उदेश फरार हो गया था.
दोनों में था अफेयर
उदेश और भावना दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और दोनों का आपस में अफेयर भी था. इस दौरान भावना डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए फिलीपींस चली गई थी. जबकि रेवाड़ी के रहने वाले उदेश की शादी परिजनों ने करवा ली. उदेश हिसार में सरकारी यूनिवर्सिटी में क्लर्क था. 24 अप्रैल को वह भावना को अस्पताल लाया था और फिर वहां से फरार हो गया.
Location :
Hisar,Hisar,Haryana