ईद के दिन ही टार्गेट पर थे सलमान, फिर बिश्नोई गैंग को बदलना पड़ा प्लान

2 weeks ago
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (PTI)सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (PTI)

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच से जुड़े सूत्रों ने एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बिश्नोई गैंग की प्लानिंग ईद के दिन सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस पर फायरिंग करने की थी, लेकिन खान फैमिली द्वारा ईद सेलेब्रेशन का लोकेशन चेंज किए जाने से शूटर का प्लान चौपट हो गया. इसके बाद फिर बिश्नोई गैंग ने नई साजिश रचते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट को निशाना बना लिया.

सूत्रों के मुताबिक, पहले पूरी खान फैमिली पनवेल के फार्म हाउस पर ही ईद सेलिब्रेट करने वाली थी, इसी को देखते हुए शूटरों ने सलमान के फार्म हाउस से महज 7 किमी दूर फ्लैट किराए पर लिया था. हालांकि कुछ निजी कारणों के चलते खान फैमिली ने ईद सेलिब्रेशन इस बार सोहेल खान के घर पर रखा था.

यह भी पढ़ें- CJI चंद्रचूड़ ने अपने पहले केस के लिए कितनी ली थी फीस? सुप्रीम कोर्ट में खुद बताया

इसके बाद बिश्नोई गैंग ने 11 अप्रैल यानी ईद के दिन सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का प्लान बनाया और इसके तहत 10 अप्रैल को दोनों शूटरों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट और उसके आस-पास के इलाकों की रेकी भी की थी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों शूटर 11 अप्रैल को सलमान के घर फायरिंग करने के इरादे से गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे भी थे, लेकिन बहुत ज्यादा भीड़ और पुलिस बंदोबस्त के चलते वारदात को अंजाम नही दे पाए.

यह भी पढ़ें- ऑफिस से छुट्टी की गुहार लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची एक मां, CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा- ‘यह तो संविधान का…’

ईद के दिन ही टार्गेट पर थे सलमान, लेकिन खान फैमिली की वजह से चौपट हो गया बिश्नोई गैंग का प्लान

क्राइम ब्रांच को इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें सलमान खान के घर के पास 10 और 11 अप्रैल को इन शूटरों की बाइक पार्किंग में खड़ी दिखी है. सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई गैंग के शूटर पनवेल में इसलिए सलमान खान को टारगेट करना चाहते थे, क्योंकि आस-पास जंगल का इलाका होने के चलते वहां से भागना उनके लिए बेहद ही आसान होता.

.

Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 12:54 IST

Read Full Article at Source