उजियारपुर में 20 हजार वोट से RJD के अलोक आगे, जीत की ओर रूझान, देखें रिजल्ट

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 12:32 IST

Ujiarpur Chunav Result 2025:  Ujiarpur सीट पर Alok Kumar Mehta और Prashant Kumar Pankaj के बीच कड़ा मुकाबला है. फिलहाल अभी अलोक 10 हजार वोट से आगे हैं.

उजियारपुर में 20 हजार वोट से RJD के अलोक आगे, जीत की ओर रूझान, देखें रिजल्ट

Ujiarpur Chunav Result 2025:  समस्तीपुर जिले की चर्चित उजियारपुर विधानसभा सीट (संख्या 134) पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. आज 14 नवंबर 2025 को जब मतगणना शुरू है, सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में यह सीट Rashtriya Janata Dal (आरजेडी) ने अपने नाम की थी, लेकिन इस बार Democratic Alliance (एनडीए) ने पूरी ताकत झोंक दी है. अभी फिलहाल अलोक 10 हजार वोट से आगे हैं.

पिछले चुनाव में आरजेडी के Alok Kumar Mehta ने इस सीट से शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 90,601 वोट हासिल कर बीजेपी प्रत्याशी Sheel Kumar Singh को पराजित किया था. हार का अंतर करीब 23,000 वोटों का रहा था.

इस बार कड़ा मुकाबला

इस बार भी आलोक कुमार मेहता मैदान में हैं और अपनी उपलब्धियों, विशेषकर कृषि सुधार और ग्रामीण सड़कों के विकास कार्यों को मुद्दा बना रहे हैं. वहीं एनडीए ने इस बार नए चेहरे पर दांव लगाया है Prashant Kumar Pankaj पर, जो इस चुनाव में एनडीए के खाते से उतरकर आ रहे हैं.

मतदान के पहले दौर में उजियारपुर सीट पर 73.99% वोटिंग दर्ज की गई, जो राज्य के औसत से अधिक रही. चुनाव आयोग के अनुसार, महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर रही, जिससे मुकाबले में अप्रत्याशित नतीजे की संभावना बढ़ गई है.

ये है असली समीकरण

उजियारपुर की सामाजिक संरचना मिश्रित है, यहां यादव, कुर्मी, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं. आरजेडी की परंपरागत पकड़ यादव-मुस्लिम गठजोड़ पर रही है, जबकि एनडीए को ऊपरी जातियों और पिछड़े वर्गों का मजबूत समर्थन मिल रहा है. इसी संतुलन पर इस बार का परिणाम निर्भर करेगा.

मतगणना से एक दिन पहले इलाके में उत्सुकता और राजनीतिक गर्माहट दोनों चरम पर हैं. समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं. गांवों और कस्बों में चाय-स्टॉल और चौपालों पर चर्चा का एक ही विषय है—“क्या आलोक मेहता दोबारा जीत पाएंगे या उजियारपुर की दिशा बदलेगी?”

सुबह से मतगणना चल रही है और दोपहर तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. अब देखना यह है कि क्या आरजेडी अपना किला बचा पाती है या एनडीए इस सीट पर सेंध लगाने में सफल होता है. उजियारपुर की जनता ने वोट दे दिया है, अब फैसला ईवीएम की बंद पेटियों में कैद है.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह...और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह...

और पढ़ें

Location :

Samastipur,Bihar

First Published :

November 14, 2025, 07:02 IST

homebihar

उजियारपुर में 20 हजार वोट से RJD के अलोक आगे, जीत की ओर रूझान, देखें रिजल्ट

Read Full Article at Source