Last Updated:August 01, 2025, 23:48 IST
Air India Flight: एअर इंडिया की लंदन से दिल्ली उड़ान AI2018 तकनीकी खराबी और रात्रि कर्फ्यू के कारण 11 घंटे से अधिक की देरी हुई. यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पैसे वापस या बिना शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल...और पढ़ें

हाइलाइट्स
एअर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान AI2018 में 11 घंटे की देरी हुई.यात्रियों को टिकट रद्द करने पर फुल रिफंड मिलेगा.उड़ान अब शनिवार सुबह 8 बजे रवाना होगी.नई दिल्ली. एअर इंडिया की लंदन से दिल्ली आने वाली उड़ान शुक्रवार को 11 घंटे से अधिक विलंबित हुई और अब यह शनिवार सुबह प्रस्थान करेगी. एअर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, “एक अगस्त को लंदन हीथ्रो से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई2018, आगमन में देरी के कारण अब दो अगस्त को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे रवाना होगी. देरी के कारण चालक दल की ड्यूटी समय की सीमा और लंदन हवाई अड्डे पर रात्रि कर्फ्यू का पालन करना पड़ा.”
एअरलाइन ने कहा कि यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस या बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल्प दिया गया है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, यह उड़ान एक अगस्त की रात लगभग आठ बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी. फिलहाल यात्रियों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह उड़ान ड्रीमलाइनर बोइंग 787-9 विमान से संचालित की जाएगी.
बृहस्पतिवार को दिल्ली से लंदन जा रही ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से पहले ही रोक दिया गया था जिसके बाद वैकल्पिक विमान से यात्रा कराई गई. एअर इंडिया ने कहा, “31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान एआई2017 को संभावित तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से रोका गया. कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और एहतियाती जांच के लिए विमान को वापस ले आए.”
एअरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि यात्रियों को प्रस्थान के नए समय की जानकारी दी गई. एअरलाइन के बयान में कहा गया, ‘लंदन में हवाई अड्डे पर हमारे कर्मचारी किसी भी यात्री को होने वाली असुविधा को होटल और जलपान की व्यवस्था करके कम करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. यात्रियों को उनकी पसंद के आधार पर टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस या बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल्प दिया गया है.’ लंदन से दिल्ली की उड़ान का सामान्य समय करीब 10 घंटे का होता है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 23:43 IST