एक पॉलिसी ने हजारों लोगों के चेहरों पर ला दी मुस्‍कान, मिलेगा दोगुना पैसा

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 05:53 IST

Welfare Scheme News: सरकार की ओर से अक्‍सर ही समाज के कमजोर तबके के लिए घोषणाएं की जाती हैं, ताकि वैसे लोगों की जिंदगी आसान बन सके और वे भी सामान्‍य लोगों की तरह जीवन बिता सकें.

एक पॉलिसी ने हजारों लोगों के चेहरों पर ला दी मुस्‍कान, मिलेगा दोगुना पैसात्रिपुरा सरकार ने कई वेलफेयर स्‍कीम की घोषणा की है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

अगरतला (त्रिपुरा). त्रिपुरा सरकार ने सामाजिक कल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. राज्य सचिवालय में परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सरकार का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाना है. मंत्री ने जानकारी दी कि दिव्यांगजन के लिए मासिक भत्ते को बढ़ाकर ₹2,000 से ₹5,000 कर दिया गया है. यह सुविधा उन लोगों को मिलेगी जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है और इसके लिए वैध प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा. चौधरी ने कहा कि इस कदम से राज्य में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन को राहत मिलेगी और उनकी जीवन परिस्थितियों में सुधार होगा.

साथ ही सरकार ने बाल विकास परियोजना (ICDS) के तहत चार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPOs) की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इन पदों पर नियुक्ति त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) के माध्यम से की जाएगी. मंत्री के अनुसार, इससे राज्य में बाल एवं महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी. सरकार ने एक नई महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू करने का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. चौधरी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक बोझ को कम करना और बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान करना है.

इसके अतिरिक्त, त्रिपुरा सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. अब अंत्योदय परिवारों को किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ₹10,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी, जो पहले केवल ₹2,000 थी. सरकार का मानना है कि इस कदम से गरीब परिवारों को कठिन समय में सहारा मिलेगा और वे सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर पाएंगे.

मंत्री चौधरी ने कहा कि ये सभी निर्णय सरकार की “गरीब कल्याण और सामाजिक सुरक्षा” की नीति को मजबूत करते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के कमजोर तबकों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इन घोषणाओं के साथ त्रिपुरा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता सामाजिक न्याय और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समावेशी विकास सुनिश्चित करना है. आने वाले समय में इन योजनाओं के लागू होने से राज्य के हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Agartala,West Tripura,Tripura

First Published :

August 23, 2025, 05:53 IST

homenation

एक पॉलिसी ने हजारों लोगों के चेहरों पर ला दी मुस्‍कान, मिलेगा दोगुना पैसा

Read Full Article at Source