Last Updated:March 17, 2025, 17:28 IST
Delhi Government News: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने पेट्रोल बाइक के रजिस्ट्रेशन पर अगस्त 2026 से रोक लगाने की योजना बनाई है. पुरानी बाइक्स को स्क्रैप या इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल बाइक को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है?
हाइलाइट्स
दिल्ली में 2026 से पेट्रोल बाइक रजिस्ट्रेशन बंद होगा.पुरानी बाइक को स्क्रैप या इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है.स्क्रैप की कीमत ₹5,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है.नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता एक्शन में आ गई हैं. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें पेट्रोल बाइक पर रोक लगाने की तैयारी भी शामिल है. सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, अगस्त 2026 से दिल्ली में पेट्रोल बाइक का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद से दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर गाड़ियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. फ़िलहाल एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. लेकिन अगर दिल्ली में पेट्रोल बाइक का रजिस्ट्रेशन बंद होता है तो इसका असर गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों पर भी पड़ेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि पुरानी पेट्रोल बाइक का क्या होगा? क्या पुरानी बाइक को स्क्रैप कराने पर कोई रकम मिलेगी? क्या इन बाइक्स को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है?
दिल्ली सरकार की नई नीति लागू होने पर एनसीआर में भी इस नीति का लागू होना लगभग तय माना जा रहा है. गाजियाबाद के एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव न्यूज-18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘अभी तक शासन की तरफ से गाजियाबाद में इस तरह का कोई नोटिस नहीं आया है. लेकिन, प्रदूषण से जुड़ा मसला है ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ भी संभव हो सकता है. हालांकि, पिछले 2000 गाड़ियों का जिले में स्क्रैप कराया गया.’ ऐसे में पुरानी बाइक को स्क्रैप करने का विकल्प होगा. इसके तहत बाइक को रीसायकल करने के लिए स्क्रैप यार्ड में भेजा जा सकता है. यहां बाइक के कुछ हिस्सों को रीसायकल किया जाएगा और बाकी को नष्ट कर दिया जाएगा. आप अपनी बाइक को किसी भी स्क्रैपिंग केंद्र में स्क्रैप करा सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलर या सर्विस सेंटर से भी जानकारी ले सकते हैं.
कनवर्ट करने का खर्च और बेचने पर कितना मिलेगा पैसा?
स्क्रैप की कीमत बाइक के मॉडल, उसकी उम्र और उसके पुर्जों की हालत पर निर्भर करेगी. आमतौर पर पुरानी बाइक स्क्रैप के लिए ₹5,000 से ₹20,000 के बीच में बिक सकती है. कुछ लोग अपनी पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एक कन्वर्शन किट की आवश्यकता होगी, जो पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर से बदल देती है. यह विकल्प थोड़ा महंगा हो सकता है. पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रिक कन्वर्शन कहा जाता है. इस प्रक्रिया में पेट्रोल इंजन को हटाकर उसकी जगह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सिस्टम लगाया जाता है. हालांकि, इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
बैटरी वाली गाड़ी अच्छी या पुरानी बाइक?
इलेक्ट्रिक कन्वर्शन के लिए आपको एक अच्छी कन्वर्शन किट और अन्य महंगे पुर्जे खरीदने पड़ेंगे. बैटरी की लाइफ सीमित होती है और कुछ साल बाद इसे बदलना पड़ता है. इसके अलावा, पेट्रोल इंजन की तुलना में इलेक्ट्रिक मोटर की शक्ति और रेंज अलग हो सकती है, जिससे राइडिंग का अनुभव प्रभावित हो सकता है.
अगर आपके पास एक पुरानी बाइक है और आप उसे पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक कन्वर्शन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन आपको कन्वर्शन की लागत, बाइक की क्षमता और बैटरी लाइफ को ध्यान में रखना होगा. आप अपनी पुरानी बाइक को बेच भी सकते हैं. हालांकि, अगर पेट्रोल बाइक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगता है तो इसकी कीमतों में गिरावट आ सकती है. आप अपनी बाइक को OLX, Quikr जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या अपने नजदीकी बाइक डीलर के पास बेच सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 17:28 IST