Last Updated:April 01, 2025, 10:06 IST
Bangalore : बेंगलुरु की 24 वर्षीय मॉडल को साइबर ठगों ने ऑनलाइन ऑडिशन के बहाने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठे. पुलिस ने IT एक्ट और धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Freepick)
Bangalore : हर मॉडल का सपना होता है कि उसे एक दिन फिल्मों में काम मिले और वो भी एक बड़ी स्टार बने. कुछ-कुछ ऐसा ही सपना बैंगलोर की शिवानी (परिवर्तित नाम) ने भी देखा. वो मॉडिलिंग के लिए लाखों रुपये खर्च कर प्रोफाइल भी तैयार कर चुकी थी. बड़े फिल्म घरानों से उसने संपर्क कर फिल्म में रोल के लिए अपनी प्रोफाइल भी भेजी. फिर एक दिन शिवानी को एक गाने के शूट का विज्ञापन सोशल मीडिया पर दिखा. उसे ऑनलाइन ऑडिशन देने के लिए कहा गया. थोड़ी ही देर में शिवानी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. ऑडिशन के बहाने ठगों ने एक ऐसा कांड कर दिया, जिसे यह महिला जिंदगी भर नहीं भूलेगी.
ऑडिशन के नाम पर ठगों ने शिवानी का अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए महिला से ठगी की गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु की एक 24 साल की मॉडल को साइबर ठगों ने धोखा किया. कंप्यूटर प्रोफेशनल इस लड़की ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मन बनाया था. जनवरी में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा. इसमें एक म्यूजिक एल्बम के लिए मॉडल की जरूरत बताई गई थी. शिवानी को लगा कि यह मौका अच्छा है. उसने विज्ञापन देने वाले रोहित नाम के शख्स से संपर्क किया और अपनी जानकारी शेयर की. फिर उसे वॉट्सऐप पर एक ‘ऑर्गनाइजर’ से बात करने को कहा गया.
ऑडिशन के 5 मिनट में हो गया खेल
शिवानी ने अपना पोर्टफोलियों इन ठगों के साथ शेयर किया. बाद में ठगों ने उसे बताया कि उसका प्रोफाइल सिलेक्ट हो गया है. फिर उसे ऑडिशन की तारीख और समय बताया गया. बाद में महिला को एक जूम मीटिंग लिंक भेजा गया. महिला का ऑनलाइन ऑडिशन शुरू हुआ. पांच मिनट में पहला राउंड पूरा होने के बाद ठगों ने महिला से कहा कि आप जाकर कपड़े बदलकर आओ. थोड़ी देर बात जब वो लौटी तो इन ठगों ने युवती का नकली नहाते हुए वीडियो तैयार कर उसे दिखाया. महिला को ब्लैकमेल किया गया.
ब्लैकमेल कर ठग लिए रुपये
शिवानी को कहा गया कि पैसे दो, वरना इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देंगे. शुरुआत में 20,000 रुपये मांगे गए. बाद में डरा धमकाकर फिर 20 मार्च को 10,000 रुपये ठगों ने ऐंठ लिए. ठगों ने महिला की नकली इंस्टाग्राम आईडी भी बनाई. जिसके बाद उसने पुलिस को संपर्क किया. पुलिस ने IT एक्ट और BNS की धारा 308 (उगाही) के तहत मामला दर्ज किया. युवती का कहना है कि उसने कॉल बंद की थी, फिर भी वीडियो बन गया. पुलिस का कहना है कि यह चौंकाने वाला है.
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
April 01, 2025, 10:06 IST