Last Updated:May 09, 2025, 14:09 IST
India Pakistan Tension: पाकिस्तान की नापाक चालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल थे.

अमित शाह ने बीएसएफ और सीाईएसएफ डीजी के साथ बैठक की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान अपनी नापाक चाल भी चल रहा है. एक तरफ तो उसकी सेना एलओसी पर बसे इलाकों पर बम बरसा रही है, तो वहीं आतंकवादी समूह घुसपैठ करने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारे जवान उनकी हर हरकत का माकूल जवाब दे रहे हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपने आवासा पर पाकिस्तान से लगती सीमा और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं बीसीएएस के महानिदेशकों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी शामिल थे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi