एमपी-गुजरात के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्‍ली क्‍यों जाएं, जब करीब से मिले ट्रेन

1 month ago

नई दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण भारत की ओर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका सबसे ज्‍यादा फायदा दक्षिणी दिल्‍ली में रहने वालों को होगा. ये लोग करीब के स्‍टेशन से ही ट्रेन पकड़ कर सफर कर सकेंगे. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है और रिडेवलपमेंट का 27 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

भारतीय रेलवे एनसीआर का गाजियाबाद का दूसरा सबसे बड़ा फरीदाबाद को रिडेवलप कर रहा है. हर रोज इस स्टेशन पर करीब 55 हजार यात्रियों का उतार व चढ़ाव होता है. इस स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाने के लिए रेलवे 262 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जो किसी एयरपोर्ट या मॉल से कम नहीं होगा.  मौजूदा समस रेलवे स्‍टेशन पर अब हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है.,लेकिन नया स्‍टेशन बनने के बाद ये दिक्‍कत नहीं होगी. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि एंट्री और एग्जिट अलग-अलग होंगे.

खत्‍म होने वाला है इंतजार…राजस्‍थान और पंजाब की ओर ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली आने की नहीं होगी जरूरत…

सफर के साथ शॉपिंग भी

रेलवे स्‍टेशन के दोनों भवनों को एक विशाल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. यहां वेटिंग लाउंज, शॉपिंग एरिया, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे, जिससे लोग सफर के साथ-साथ शॉपिग भी कर सकें. दोनों ही भवन कई मंजिला होंगे और इनमें एस्‍केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी. टिकट बुकिंग-रिजर्वेशन और अन्य सेवाओं में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्प डेस्क बनेगी. स्‍टेशन में नया प्रवेश द्वार बनेगा. फुट ओवरब्रिज बीचों बीच बनाया जाएगा. प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है.

क्‍या एक ट्रेन, एक ही समय पर तीन अलग-अलग स्‍टेशनों से चल सकती है, 99 फीसदी लोगों का जवाब गलत होता है, जानें

यहां के लोगों को सबसे ज्‍यादा फायदा

मौजूदा समय बदरपुर, सरिता विहार, कालकाजी, एमजी रोड और आसपास रहने वालों लोगों उन यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली या निजामुद्दीन स्‍टेशन जाना होता है जो मध्‍य प्रदेश, गुजरात या दक्षिण भारत की ओर जाना चाहते हैं, लेकिन फरीदाबाद स्‍टेशन रिडेवलप होने के बाद दिल्‍ली जाने की जरूरत नहीं होगी. यही से ट्रेन पकड़ सकेंगे.

यह काम हुआ शुरू 

रेलवे स्‍टेशन पर आधुनिक पार्किंग भी बनाई जाएगी. इसमें 250 कार और 350 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगी. पार्किंग निर्माण के लिए रेलवे स्‍टेशन के पुराने आवासीय भवनों को तोड़कर नई इमारत का काम शुरू हो चुका है.

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 18:49 IST

Read Full Article at Source