Last Updated:December 26, 2025, 14:13 IST
Bengaluru Airport Free Parking Time: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के फीडबैक को मानते हुए एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था लागू की है. नई व्यवस्था के तहत, टर्मिनल-1 पर आगमन करने वाले पैसेंजर्स के लिए फ्री पार्किंग समय 10 से बढ़ाकर 15 मिनट कर दिया गया है. नई व्यवस्था आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी है.
Bengaluru Airport Free Parking Time: बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर आने वाले पैसेंजर्स और उन्हें रिसीव करने आने वाले अपनों के लिए फ्री पार्किंग का समय बढ़ा दिया गया है. अब पिक-अप एरिया में 10 मिनट की जगह 15 मिनट तक बिना किसी पार्किंग फीस के वाहन खड़ा किया जा सकेगा. यह नई व्यवस्था आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट के अनुसार, यह फैसला एराइवल के समय होने वाली जल्दबाजी और ट्रैफिक जाम को लेकर पैसेंजर्स फीडबैक के आधार पर लिया गया है. फ्री पार्किंग समय बढ़ने से पैसेंजर्स के परिजनों और ड्राइवरों को अब राहत मिलेगी और पिक-अप प्रॉसेस ज्यादा सुविधाजनक हो सकेगा. टर्मिनल-1 के एराइवल पिक-अप एरिया P3 और P4 में यह नई सुविधा दी गई है. यहां अक्सर फ्लाइट के देरी से आने या पैसेंजर्स को लगेज मिलने में समय लगने के कारण परेशानी होती थी.
5 मिनट के साथ शटल की भी मिली सुविधा
पहले 10 मिनट में गाडि़यों को हटाने का दबाव रहता था, लेकिन अब 15 मिनट मिलने से पैसेंजर्स को बिना तनाव के एयरपोर्ट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि एयरपोर्ट ने सिर्फ पार्किंग समय ही नहीं बढ़ाया है, बल्कि पैसेंजर्स की आवाजाही को और आसान बनाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी शुरू की हैं. P3 और P4 पिक-अप एरिया से टर्मिनल तक और टर्मिनल से पिक-अप एरिया तक जाने के लिए शटल सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. ये शटल हर 7 मिनट में चलती हैं, जिससे पैसेंजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बुजुर्ग पैसेंजर और बच्चों के लिए खास सहूलियत
इसके अलावा, पैसेंजर्स की मदद के लिए 6 कारें और 10 बग्गी भी तैनात की गई हैं. बुजुर्ग पैसेंजर्स, बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों और भारी सामान वाले पैसेंजर्स के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होगी. एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि इन सुविधाओं से आगमन का अनुभव ज्यादा सहज और आरामदायक बनेगा.
About the Author
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
December 26, 2025, 14:13 IST

1 hour ago
