एयरहोस्टेस का ऑफर ठुकराना पड़ा भारी, IGIA पर 9 दिन चली पूछताछ, फिर हुआ अरेस्ट

4 weeks ago

Delhi Airport: फ्लाइट में एयरहोस्‍टेस का ऑफर ठुकराना एक पैसेंजर को इस कदर भारी पड़ा कि उसे एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पहले हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद, इस पैसेंसेजर के साथ करीब नौ दिन तक लगातार पूछताछ का सिलस‍िला चला. और आखिर में, इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. नौ दिन लंबी पूछताछ के बाद और जिस पैंसेजर को गिरफ्तार किया गया है, वह मूल रूप से युगांडा मूल का नागरिक है.

सीनियर कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, इस मामले की शुरूआत होती है शारजहां से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुई G9-463 फ्लाइट से. शाहजहां से यह फ्लाइट रात्रि करीब 11.15 बजे टेकऑफ हुई. टेकऑफ होने के कुछ समय बाद एयरहोस्‍टेज ने हमेशा की तरह पैसेंजर्स को खाना बांटना शुरू कर दिया. इस दौरान, एक पैसेंजर ऐसा भी था, जिसने खाना लेने से इंकार कर दिया. करीब पांच घंटे लंबी इस फ्लाइट में इस पैसेंजर ने न ही कुछ खाया और नहीं कुछ पिया. बस यहीं से एयरहोस्‍टेस को शक हो गया.

अपना शक पुख्‍ता करने के लिए एयर होस्‍टेस ने इस पैसेंजर को पानी ऑफर किया, लेकिन उसने इंकार कर दिया. इस दौरान, इस पैंसेजर का हाव भाव और आंखे एयर होस्‍टेस को ठीक नहीं लगी. अब तक एयर होस्‍टेस के मन में पनप रहा शक पूरी तरह से पुख्‍ता हो चला था. एयर होस्‍टेस ने तत्‍काल इस बाबत प्‍लेन के कैप्‍टन और कैप्‍टन ने आईजीआई एयरपोर्ट के एटीसी को जानकारी दी.

एटीसी ने पूरा मामला समझते ही इस बाबत कस्‍टम प्रिवेंटिव टीम के साथ जानकारी साझा की. जानकारी मिलते ही कस्‍टम प्रिवेंटिव टीम एक्टिव हो गई. वहीं सुबह करीब साढ़े चार बजे फ्लाइट लैंड होते ही इस पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेते ही, इस पैसेंजर ने स्‍वीकार कर लिया कि उसने ड्रग्‍स के कैप्‍सूल्‍स इनहेल किए हुए हैं. जिसके बाद, इस पैसेंजर को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्‍टर्स की देखरेख में इस यात्री के पेट से करीब 13 कैप्‍सूल्‍स निकाले गए.

कैप्‍सूल्‍स की जांच में उसके भीतर से 357 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5.36 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी में कस्‍टम अधिकारियों और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्‍टर्स को करीब नौ दिन का समय लगा. फिलाहाल युगांडा मूल के इस विदेश नागरिक को ड्रग्‍स तस्‍करी के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags: Custom Department, Delhi airport, Drugs case, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 17:57 IST

Read Full Article at Source