Last Updated:December 28, 2025, 21:06 IST
Hugh Morris Died: ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज 2025-26 का रोमांच जारी है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट से एक बुरी खबर आई है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पूर्व सीईओ ह्यू मौरिस का निधन हो गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ ह्यू मौरिस का निधन.नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पूर्व सीईओ ह्यू मौरिस का निधन हो गया है. वह 62 साल के थे. वेल्स की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन ने रविवार को एक बयान में बताया कि उनकी टीम के पूर्व कप्तान मौरिस का निधन पिछले कुछ सालों से आंतों के कैंसर से जूझने के बाद हुआ. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौरिस ने इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेले और 1997 में ग्लेमोर्गन काउंटी को चैंपियन बनने में मदद की. इसके एक साल बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19,785 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 40.29 था. इसके बाद उन्होंने 16 साल तक ईसीबी में कई अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाईं, जिसमें सीईओ की भूमिका भी शामिल थी. मौरिस 2013 में ग्लेमोर्गन में सीईओ के तौर पर लौटे और टीम को आर्थिक दिक्कतों से बाहर निकलने में मदद की. ग्लेमोर्गन के मौजूदा सीईओ डैन चेरी ने कहा कि मौरिस एक महान खिलाड़ी, बिना थके काम करने वाले प्रशासक और बहुत गरिमा और ईमानदारी वाले बेहतरीन इंसान थे.
चेरी ने कहा, ‘ह्यू हमारे लिए एक शानदार विरासत छोड़ गए हैं, खासकर सोफिया गार्डन्स में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में, जो उस मैदान से बहुत अलग है जब उन्होंने पहली बार एक किशोर के तौर पर ग्लेमोर्गन के लिए खेला था. साथ ही वेल्स फायर फ्रेंचाइजी के रूप में, जो 2020 के दशक और उसके बाद क्रिकेट की दुनिया में और भी बड़ी सफलता के लिए तैयार है.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 21:06 IST

1 hour ago
