ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल को खुर्शीद ने दिखाया आईना, BJP बोली- कब तक PAK का झूठ..

2 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 20:24 IST

Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के आरोपों को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने खारिज किया. विदेश मंत्रालय और PIB ने भी राहुल के दावों को गलत बताया. बीजेपी ने राहुल पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगा...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल को खुर्शीद ने दिखाया आईना, BJP बोली- कब तक PAK का झूठ..

राहुल गांधी अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं. (File Photo)

नई दिल्‍ली. भारत पाकिस्‍तान के बीच जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई रुकी तो सबसे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप सीजफायर पर श्रेय लेने के लिए बीच में पहुंच गए. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और कहा कि ऐसे कैसे अमेरिका के कहने पर भारत पाकिस्‍तान के खिलाफ युद्ध में सीजफायर कर सकता है. राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी हमला बोला. अब इस मामले में कांग्रेस नेता सलामान खुर्शीद ने ऐसा बयान दिया है, जिससे राहुल गांधी अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं. खुर्शीद ने भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोई मध्‍यस्‍तता नहीं हुई. जो कुछ हुआ वो केवल दो देशों के बीच ही हुआ. ऐसे में अब बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सलमान खुर्शीद ने साफ कहा, “कोई मध्यस्थता नहीं हुई. जो कुछ हुआ, वह भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ.” यह बयान राहुल गांधी के उस दावे को खारिज करता है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित करने का आरोप लगाया था. राहुल ने इसे अपराध करार देते हुए पूछा था कि इसकी अनुमति किसने दी और भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खोए. विदेश मंत्रालय ने राहुल के दावों को तथ्यों का पूरी तरह गलत चित्रण बताते हुए आज स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, न कि पहले, सूचित किया गया था.  बीजेपी ने ता प्रदीप भंडारी ने इसपर कहा कि  सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की पोल खोल दी. कोई मध्यस्थता नहीं हुई। राहुल गांधी कब तक पाकिस्तान के झूठ को फैलाते रहेंगे? उनका पाकिस्तान समर्थक एजेंडा फिर से उजागर हो गया है।

DGMO ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्‍तान को मिलाया फोन

भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 7 मई को तड़के 1:30 बजे नौ आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तानी समकक्ष को सूचना दी थी कि भारत ने केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, न कि सैन्य ठिकानों को. PIB ने भी राहुल के दावों को गलत ठहराया और बीजेपी ने उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तानी चैनल Geo News द्वारा राहुल के बयान को ब्रेकिंग न्यूज के रूप में दिखाए जाने का हवाला देते हुए उनके इरादों पर सवाल उठाए.

7 प्रतिनिधिमंडल खोलेंगे पाकिस्‍तान की पोल

इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के आतंकवादी एजेंडे को बेनकाब करने की रणनीति तेज कर दी है. बीजेडी सांसद और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सस्मित पात्रा ने विदेश सचिव की ब्रीफिंग के बाद कहा कि भारत 32 देशों में सात प्रतिनिधिमंडलों के जरिए पाकिस्तान द्वारा दशकों से पोषित आतंकवाद और पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की मजबूत कार्रवाई को दुनिया के सामने रखेगा.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल को खुर्शीद ने दिखाया आईना, BJP बोली- कब तक PAK का झूठ..

Read Full Article at Source