ऑपरेशन सिंदूर में दिया जा सकता है वॉर टाइम अवॉर्ड, हो सकता है एलान

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 08:26 IST

GALLANTRY AWARD: हर साल भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को साहस और वीरता के लिए गैलेंट्री पदको से नवाजा जाता है. लेकिन इस बार कुछ खास है. क्योकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. जिस तरह से इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाक...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर में दिया जा सकता है वॉर टाइम अवॉर्ड, हो सकता है एलानऑपरेशन सिंदूर में मिल सकता है वॉर टाइम अवॉर्ड

GALLANTRY AWARD: स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. हर जगह सेना का शौर्य दिखाई देगा. इस ऑपरेशन सिंदूर में सेना के तीनों अंगों ने बेहतरीन काम किया और उस शौर्य का सम्मान भी इस 15 अगस्त को मिलना तय माना जा रहा है. हर साल 26 जनवरी और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुप्रीम कमांडर की तरफ से अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले सुरक्षाबलों को गैलेंट्री अवॉर्ड का एलान होता है. लेकिन इस बार गैलेंट्री के साथ-साथ विशिष्ट अवॉर्ड का भी एलान हो सकता है. आमतौर पर विशिष्ट अवॉर्ड का एलान 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर किया जाता है. जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में वीरता दिखाने वाले सैनिकों पर वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड की झड़ी लग सकती है. कारगिल की जंग के बाद गलवान में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल संतोष बाबू को साल 2021 में एक महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

कारगिल वॉर में आखिरी बार वॉरटाइम अवॉर्ड
कारगिल युद्ध साहस, बलिदान और अटूट दृढ़ संकल्प की कहानी थी. देश ने योद्धाओं को अपने सर्वोच्च सैन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया. कारगिल युद्ध के दौरान 4 सैनिकों को भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र (PVC) से सम्मानित किया गया. 9 सैनिकों को महावीर चक्र (MVC) और 55 को वीर चक्र (VC) से सम्मानित किया गया था. 1 सैनिक को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक (SYSM) से सम्मानित किया गया, जबकि 6 को उत्तम युद्ध सेवा पदक (UYSM) और 8 को युद्ध सेवा पदक (YSM) से सम्मानित किया गया. 83 सैनिकों को सेना पदक (SM) और 24 को वायु सेना पदक (VSM) प्रदान किया गया. उसके बाद से अब तक सिर्फ एक वॉरटाइम अवॉर्ड दिया गया.

कौन-कौन से होते हैं अवॉर्ड?
वॉरटाइम का सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है परमवीर चक्र, उसके बाद आता है महावीर चक्र. इसके बाद वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा वॉरटाइम गैलेंट्री अवॉर्ड होता है. पीस टाइम में सबसे बड़ा अवॉर्ड अशोक चक्र दिया जाता है. उसके बाद कीर्ति और शौर्य चक्र से बहादुर सैनिकों को नवाजा जाता है. कारगिल के बाद पहली बार होगा जब वॉरटाइम का गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जा सकता है. इसके बाद आता है वॉर टाइम और पीस टाइम सर्विस अवॉर्ड, आर्मी में सेना मेडल, एयरफोर्स के लिए वायुसेना मेडल, नेवी के लिए नौसेना मेडल और कोस्ट गार्ड के लिए तटरक्षक मेडल दिया जाता है. विशिष्ट अवॉर्ड यानी डिस्टिंग्विश अवॉर्ड दो अलग तरह के होते हैं. पहला है वॉर टाइम विशिष्ट अवॉर्ड इसे YSM सीरीज और दूसरा पीस टाइम विशिष्ट अवॉर्ड इसे VSM सीरीज के तौर पर भी जाना जाता है. वॉर टाइम विशिष्ट अवॉर्ड में सबसे ऊपर होता है सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल (SYSM), उसके बाद उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM) और फिर युद्ध सेवा मेडल (YSM) आता है. यह ऑपरेशन में बेहतर काम करने वाले संबंधित अफसरों को दिया जाता है. पीस टाइम विशिष्ट अवॉर्ड में सबसे बड़ा होता है परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), उसके बाद अतिविशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) आता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 14, 2025, 00:17 IST

homenation

ऑपरेशन सिंदूर में दिया जा सकता है वॉर टाइम अवॉर्ड, हो सकता है एलान

Read Full Article at Source