Last Updated:May 22, 2025, 10:02 IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोप की धरती से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ी बातक ही है. (फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली. पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनका नरसंहार करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ भारत के एक्शन की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोप की धरती से पहलगाम अटैक, भारत की जवाबी कार्रवाई और सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया है. स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में एस. जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के एक्शन के बाद पाकिस्तानी सेना सीजफायर के तैयार हुई थी. भारत और पाकिस्तान की ओर से द्विपक्षीय स्तर पर युद्धविराम का फैसला किया गया था. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं थी. विदेश मंत्री जयशंकर ने हालांकि यह जरूर बताया कि इस मामले में अमेरिका समेत कई अन्य देश भारत की टच में थे.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi