ऑस्ट्रेलिया में चलती कार ने भारतीय महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत मौत; 8 महीने की थी गर्भवती

1 hour ago

Australia Hit And Run Case: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक भारतीय महिला की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. 33 साल की यह महिला 8 महीने की गर्भवती थी और कुछ ही दिनों में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी. पुलिस के मुताबिक हादसे के दौरान समनविता धारेश्वर अपने पति और 3 साल के बेटे के साथ टहल रही थीं. इस दौरान तेजी से आ रही एक गाड़ी ने महिला के आगे धीमी रफ्तार से चल रही गाड़ी को टक्कर दी और यह हादसा हो गया. घटना पिछले हफ्ते हुई है.  

कार से हुई टक्कर 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को रात लगभीग 8 बजे समनविता और उनका परिवार हॉर्नस्बी स्थित जॉर्ज सेंट के पास फुटपाथ पार कर रहा था. इस दौरान किआ कार्निवल कार उन्हें रास्ता देने के लिए धीमी हो गई, लेकिन तभी एक तेज रफ्तार BMW ने किया कार को पीछे से तेज टक्कर मार दी, जिससे किया कार आगे की तरफ धक्का खा गई और पार्क की एंट्री गेट पार कर रही समनविता से टकरा गई. 

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में क्यों हवाई बीजों की बरसात करवाता था अमेरिका? सालों तक CIA ने चलाया सीक्रेट मिशन   

Add Zee News as a Preferred Source

IT सिस्टम एनालिस्ट थीं मृतका 

पुलिस ने बताया की दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी और उनके बच्चे की जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा है कि BMW कार को 19 साल के आरोन पापाजोग्लू चला रहे थे. उन्हें और किया कार के चालक को कोई चोट नहीं आई है. समनविता के 'लिंक्डइन' अकाउंट के मुताबिक वह एक क्वालिफाइड IT सिस्टम एनालिस्ट थीं और एल्स्को यूनिफॉर्म्स के लिए टेस्ट एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं.  

ये भी पढ़ें- अचानक H1B वीजा प्रोग्राम को सपोर्ट करने लगे ट्रंप, अमेरिका को कौनसा डर सता रहा?   

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद BMW कार चालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर लापरवाही से कार चलाने से भ्रूण को नुकसान पहुंचाने और खतरनाक ड्राइविंग करने का आरोप लगा है. आरोपी को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जमानत देने से मना कर दिया गया. अगर आरोपी को सजा मिलती है तो उसे लापरवाही से गाड़ी चलाने और अजन्मे बच्चे की मौत का कारण बनने के लिए अंतर्निहित सजा के अलावा 3 अतिरिक्त साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. 

Read Full Article at Source