Last Updated:August 23, 2025, 08:42 IST
Himachal Landslide: मंडी के बालीचौकी बाजार में बली राम और बीरी सिंह का 30 कमरों का मकान जमींदोज हो गया, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. 60 परिवार राहत शिविरों में हैं, रास्ते भी ध्वस्त हुए हैं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बालीचौकी उपमंडल के मुख्य बाजार में बीती रात को दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया. गनीमत यह रही कि मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उधर मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, जो मकान गिरे उसमें बली राम और बीरी सिंह के मकान शामिल हैं. इन घरों में 8 दुकानें और 30 कमरे थे. यह भवन किराए पर दिए हुए थे और किराएदार यहां रहते थे. बुधवार को यहां जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके कारण 13 घरों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खतरे को भांपते हुए इन भवनों को खाली करवा दिया था.
इन भवनों में 60 से अधिक परिवार रहते और 40 से अधिक दुकानदार अपनी दुकानदारी करते थे, जो अब दूसरे स्थानों पर और प्रशासन की तरफ से बनाए गए राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. घरों से कुछ सामान को निकाल लिया गया है जबकि कुछ सामान अभी भी इनके अंदर ही है और उसे निकालना संभव नहीं है. जमीन धंसने के कारण बालीचौकी, शारश, खलाओ और रही के लिए जाने वाले रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के लिए रास्ता नहीं रहा है. एसडीएम बालीचौकी देवी चंद ने बताया कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है.
वर्ष 2023 से शुरू हुआ है यहां जमीन धंसने का सिलसिला
गौरतलब है कि यहां वर्ष 2023 में जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हुआ है. उस वक्त भी बालीचौकी में नाग मंदिर के पास पहाड़ धंसने के कारण 6 भवन तवाह हो गए थे. यह पूरा एक किलोमीटर की ढलान है जो लगातार धंस्ती जा रही है. पहाड़ की ढलान तीखी है जबकि चटान कच्ची व भूर भूरी हैं. इस पुरे इलाके का भुगर्भीय अध्ययन किया जाना जरूरी है.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
August 23, 2025, 08:32 IST