Last Updated:March 15, 2025, 18:29 IST
Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. धमकियों के चलते पुलिस ने दौरा किया और एसआरपी की तैनाती की. वीएचपी और बजरंग दल की चेतावनी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई ...और पढ़ें

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है. हिंदू संगठन इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
वीएचपी और बजरंग दल की चेतावनी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई.औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा कड़ी की गई.पुलिस और एसआरपी की तैनाती 24 घंटे रहेगी.छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कब्र को तोड़ने को लेकर मिल रही धमकियों के चलते, शनिवार को जिले के पुलिस अधिकारियों ने कब्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसआरपी की एक बैच को तैनात किया गया, जबकि पहले से ही स्थानीय पुलिस की सुरक्षा मौजूद है.
कब्र की सुरक्षा के लिए दो सीनियर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कब्र तक जाने वाली सड़क पर दो जगहों पर नाकाबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी लगाए गए हैं. कब्र पर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और इसके बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है.
यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उठाया गया है. बता दें कि हाल ही में औरंगजेब को लेकर विवाद सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार सेवा करने की चेतावनी के बाद औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कब्र पर जाने वाले हर शख्स की जांच कर उन्हें छोड़ा जा रहा है. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने औरंगज़ेब के खुलताबाद कब्र स्थल का दौरा भी किया.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 15, 2025, 18:29 IST