Last Updated:October 31, 2025, 19:30 IST
 मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. (फाइल फोटो) नई दिल्ली. ठंड ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और जल्द ही आपको अपने कंबल-रजाई निकालने की नौबत आ सकती है. मौसम विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी में भी यही संभावना जताई गई है. आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर में देश के बड़े हिस्सों, जिसमें उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत शामिल हैं, में मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से कम रहने की आशंका है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम के कुछ इलाकों को छोड़कर, ज़्यादातर इलाकों में मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से ज़्यादा रहने की उम्मीद है.
एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में, IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि नवंबर में देश के ज़्यादातर हिस्सों में मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से कम रहने का अनुमान है, लेकिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमालय की तलहटी, उत्तर-पूर्वी भारत के ज़्यादातर हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से ज़्यादा रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा, “देश के ज़्यादातर हिस्सों में मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से ज़्यादा रहने की संभावना है, सिवाय उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों के, जहां मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल या नॉर्मल से कम रहने की उम्मीद है.” महापात्रा ने कहा कि मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में कमज़ोर ला नीना की स्थिति बनी हुई है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 19:30 IST

 7 hours ago
                        7 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        