Last Updated:August 23, 2025, 09:53 IST
Purnia News:पूर्णिया के कस्बा में दर्दनाक हादसे में नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी में मिट्टी निक...और पढ़ें

पूर्णिया. कस्बा में कारी कोसी नदी में डूबने से एक ही टोला के पांच लोगों की मौत हो गई. अभी तक चार लोगों का शव बरामद हुआ है और एक की तलाश जारी है. मृतकों में एक बच्ची, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, कस्बा विधायक आफाक आलम, सीओ रीता देवी और कस्बा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से चार शवों को निकाल लिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी में मिट्टी निकालकर गड्ढा बना दिया गया था, जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ. गड्ढा लगभग 20-25 फीट गहरा था.
परिजनों ने बताया कि आज कस्बा कुम्हार टोली के पास कारी कोसी में गौरी नाम की एक लड़की डूबने लगी। उसको बचाने के लिए भाई नदी में कूदा तो वह भी डूबने लगा. फिर मामी सुलोचना देवी कूदी। मामी भी डूब गई. इसके बाद फुफेरा भाई सचिन और शेखर भी नदी में कूदा. तब सचिन और शेखर भी डूब गया. पांच लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले वहां नदी में बांध बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर बांध बनाया गया था. जहां करीब 20-25 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. इस गड्ढे में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नदी का मिट्टी काटने में लापरवाही बरती गई होगी तो इंजीनियर की टीम गठित कर उसकी जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
विधायक ने क्या कहा?
कस्बा के विधायक आफाक आलम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सीधा आरोप लगाया कि उन लोगों के लापरवाही के कारण पांच लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कारी कोसी पर बन रहे बांध को बनाने के लिए ठेकेदार ने बगल के नदी से मिट्टी काटी गई. पोकलेन से काफी गहरा गड्ढा बना दिया गया. स्थानीय लोगों ने भी इसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं थी. उल्टे वह लोगों को धमकी देता था.
जांच और मुआवजे की मांग
बताया जाता है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी की शिकायत मंत्री विजय चौधरी से की गई थी जिसके बाद काम रोका गया. इस बीच स्थानीय विधायक आफाक आलम ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर नदी का मिट्टी काटने में लापरवाही बरती गई होगी तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Purnia,Purnia,Bihar
First Published :
August 23, 2025, 09:53 IST