कपड़े पर लिखे XL और XXL में 'X' का क्या मतलब? सिर्फ 1% लोग ही जानते होंगे जवाब

1 month ago

General Knowledge: अभी त्योहारों का दौर चल रहा है. दुर्गा पूजा के अलावा दीपावली और छठ पर्व आने को है. ऐसे में लोग जमकर नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं. लेकिन जब आप कपड़ों की खरीदारी करने जाते हैं, तो अक्सर कपड़ों की साइज बताने के लिए S, M, L के अलावा XL, XXL जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें X का सही मतलब क्या है?

News18 हिंदीLast Updated :October 11, 2024, 12:02 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

News18 Hindi

What is Meaning of S, M, X in Clothes: आप कपड़ों पर लिखे X का मतलब तो छोड़िए. लेकिन कई बार हमें इस तरह के सवालों का सामना प्रतियोगी परीक्षाओं में करना पड़ जाता है. ऐसी परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल होते हैं, जिन्हें हम सुने तो होते हैं, लेकिन उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते. इन परीक्षाओं में लोगों से सामान्य ज्ञान से लेकर करेंट अफेयर्स तक के सवालों के जवाब पूछे जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी ही चाहिए. लेकिन यहां हम बात कपड़े से जुड़े XS, S, M, L, XL, XXL की करेंगे.

02

इस सवाल को सुनने के बाद हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि अरे ये तो देखा है. लेकिन कभी गौर नहीं किया. हो सकता है कि बहुत सारे लोग इस बारे में जानते होंगे, लेकिन इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दरअसल, जब भी हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो नम्बर्स में 40, 42 या 44 लिखा होता है, लेकिन कई ड्रेस पर XL या XXL लिखा होता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? इसका जवाब सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों को ही पता होगा.

03

लेकिन कभी भी हम कपड़ों पर लिखे S, L, X का मतलब जानने के प्रति उत्सुक नहीं होते हैं. इसे बहुत ही सामान्य सी बात मान लेते हैं. हालांकि, सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं, बल्कि खाद्य पदार्थों पर भी ऐसे कई अलग-अलग कोडवर्ड लिखे रहते हैं, लेकिन हम किसी के बारे में जानना नहीं चाहते. ऐसे में आज हम आपको कपड़ों पर लिखे S, L और X का क्या है मतलब? इसके बारे में बताएंगे.

04

तो आइए जानते हैं कि इस अंग्रेजी शब्द के स्पेशल वर्ड का वास्तव में क्या मतलब है. क्योंकि यदि आप लोगों से इसके बारे में प्रश्न पूछेंगे तो आप देखेंगे कि अधिकांश लोगों का जवाब लगभग 'नहीं जानते' ही होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि हम ध्यान नहीं देते. समझते तो हैं, लेकिन मतलब नहीं पता होता.

05

हम सभी S, M, XL XXL शब्दों से कमोबेश परिचित हैं. लेकिन क्या हम इस शब्द के अक्षर S, M, L और X का मतलब जानते हैं? अगर नहीं जानते तो बता दें कि S- Short, M- Medium, L- Large और XL - एक्स्ट्रा लार्ज. यानी X का मतलब एक्स्ट्रा से है. दरअसल, इस X का उपयोग आकार सीमा को इंगित करने के लिए किया जाता है. 

06

07

08

हालांकि, इसके बाद भी कंपनी शर्ट का साइज कम या ज्यादा कर सकती है. लेकिन वो अंतर बहुत मामूली माना जाता है. लेकिन शर्ट या कमीज के आकार को आसानी से समझने के लिए इस एक्स का उपयोग सभी कपड़ों में किया जाता है.

09

डिस्क्लेमर: न्यूज 18 हिंदी इस खबर से जुड़ी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. इस रिपोर्ट का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हमने विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइटों से आपके लिए ऐसी जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया है. इस संबंध में अंतिम जानकारी के लिए एक्सपर्ट की राय सबसे महत्वपूर्ण है.

Read Full Article at Source