Last Updated:October 23, 2025, 18:26 IST
Tejashwi yadav first Rally in Bihar Chunav 2025: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया. जानें तेजस्वी का प्रचार अभियान यानी उड़नखटोला कब से उड़ेगा? क्या मुकेश सहनी भी साथ होंगे?

Tejashwi yadav first Rally in Bihar Chunav 2025: बिहार के सियासी गलियारे में गुरुवार को अचानक हवा का रुख बदल गया. महागठबंधन ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया. विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के मुखिया मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है. लेकिन बड़ा सवाल वही पुराना है कि तेजस्वी यादव का ‘उड़नखटोला’ कब से बिहार चुनाव में निकलेगा? कब से तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने निकलेंगे? अगर निकलेंगे तो क्या राहुल गांधी भी साथ रहेंगे? या फिर बिहार चुनाव 2020 और लोकसभा चुनाव 2024 की तरह मुकेश साहनी के साथ प्रचार करने निकलेंगे? क्या बिहार चुनाव 2025 में भी मछली-भात (माछ-भात) खाते हुए वीडियो शेयर करेंगे. जैसे लोकसभा चुनाव 2024 में करते थे? महागठबंधन का सीएम फेस बनने के तुरंत बाद तेजस्वी ने चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. क्योंकि वोटिंग की तारीखें 6 और 11 नवंबर है ऐसे में तेजस्वी का तूफानी दौरे का पूरा कार्यक्रम तो नहीं लेकिन शुरुआती दौरों की लिस्ट आ गई है.
गुरुवार को तेजस्वी यादव को लेकर महागठबंधन में सुबह से ही हलचल थी. पहले 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त तय हुआ फिर इसे बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया. पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन के सभी घटक दल जुटे. एक-एक कर सभी ने महागठबंधन में एकजुटता दिखाते हुए अपनी बातों को रखा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और उनके बगल में बैठे तेजस्वी यादव की मुस्कुराहट बता रही थी कि आज कांग्रेस बड़ा ऐलन करने जा रही है. तेजस्वी के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक थी. साथ में मुकेश साहनी भी थे, लेकिन उनकी आंखों में एक पुरानी जलन झलक रही थी. गहलोत ने माइक थामा और ऐलान किया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सहमति से तेजस्वी को सीएम फेस बनाया गया है. मुकेश साहनी डिप्टी सीएम होंगे और पिछड़ी जातियों से एक और नाम जुड़ेगा.’
तेजस्वी यादव की पहली रैली मिथिलांचल में.
तेजस्वी की पहली चुनावी सभा कब?
‘चलो बिहार, बदलें बिहार’ के नारे के साथ तालियां गूंजीं. लेकिन बाहर खड़े पत्रकारों के बीच फुसफुसाहट थी कि आखिर महागठबंधन का प्रचार कब से शुरू होगा? क्या ये गठबंधन टिकेगा, या सीट शेयरिंग की जंग फिर भड़केगी? तेजस्वी ने मंच से उतरते ही अपनी पहली रैली की घोषणा कर दी. तेजस्वी ने कहा कि मेरा चुनाव प्रचार कल यानी 24 अक्टूबर से शुरू होगा. रघोपुर से नामांकन भरने के बाद पहली सभा मिथिलांचल में होगी. नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा. जीविका दिदियों को 30 हजार मासिक वेतन और सरकारी नौकरी का वादा हम निभाएंगे.’
सहनी-तेजस्वी एक हेलीकॉप्टर में होंगे सवार?
महागठबंधन के सूत्र बताते हैं कि संयुक्त रैलियां होंगी. 28 अक्टूबर को पटना में संयुक्त घोषणा-पत्र जारी होगा, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी साथ नजर आएंगे. प्रियंका गांधी और खड़गे भी छठ पूजा के बाद मैदान में उतरेंगे. पहली फेज की वोटिंग से ठीक पहले संयुक्त रैलियां और दूसरी फेज के लिए भी प्लान तैयार होगा. मुकेश साहनी को ईबीसी और निषाद समाज के गढ़ों में जिम्मेदारी सौंपी गई है.
तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का चुनावी अभियान अकेले-अकेले नहीं, बल्कि अधिकतर रैलियों में एक साथ होगा. दोनों नेताओं का यह संयुक्त प्रचार महागठबंधन के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है. चूंकि महागठबंधन ने ‘नौकरी’, ‘विकास’ और ‘सामाजिक न्याय’ पर अपना चुनावी एजेंडा केंद्रित कर दिया है, लिहाजा तेजस्वी के हर प्रचार दौरे में उनके द्वारा दी गई सरकारी नौकरियों और आगे हर परिवार को नौकरी देने के उनके संकल्प का जिक्र होगा. पहले चरण के नामांकन के कारण चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, और यह तय है कि जल्द ही तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का उड़नखटौला चुनावी रन में तूफानी प्रचार के लिए उड़ान भरेगा.
First Published :
October 23, 2025, 18:26 IST