हेलो माय लव, इग्‍नोर क्‍यों कर रहे? इंस्‍पेक्‍टर संग हुआ कुछ ऐसा, सब भौंचक्‍के

10 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 09:15 IST

Police Inspector Love Trap: पुलिस के पास लोग अक्‍सर अपनी समस्‍याओं के निदान की उम्‍मीद को लेकर आते हैं, पर जब एक पुलिसवाला ही प्रोब्‍लेम में फंस गया हो तो वो कहां जाए और किससे फरियाद करे? बेंगलुरु में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

हेलो माय लव, इग्‍नोर क्‍यों कर रहे? इंस्‍पेक्‍टर संग हुआ कुछ ऐसा, सब भौंचक्‍केPolice Inspector Love Trap: पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को प्‍यार के झांसे में डालकर अपने मंसूबे को अंजाम देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. (सांकेतिक तस्‍वीर/AP)

Police Inspector Love Trap: पुलिस के पास ऐसे मामले अक्‍सर ही सामने आते रहते हैं, जिसे चौंकाने वाले अंदाज में अंजाम दिया जाता है. प्‍यार के जाल में फंसाकर अपने मंसूबों पर अमल करने की घटनाएं आम हो गई हैं. वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के जरिये ब्‍लैकमेल करने का धंधा न दिनों जोरों पर है. शासन प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है, ताकि ऐसे जालसाजों से आमलोगों को बचाया जा सके. लेकिन जब पुलिसवाला ही इस तरह की साजिश में घिर जाए तो फिर क्‍या किया जाए. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिस इंस्‍पेक्‍टर पर ही डोरे डालने लगी.

दरअसल, बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फोन कॉल और इमोशनल मैसेजेज से शुरू हुआ कथित प्रेम प्रसंग बाद में एक सुनियोजित ‘लव ट्रैप’ निकला. यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब राममूर्ति नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश ने किसी भी तरह के दबाव में आने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, यह सिलसिला 30 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब इंस्पेक्टर सतीश ने राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन का कार्यभार संभाला था. उसी दिन उन्हें एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम संजना बताया और कहा कि वह उसी इलाके में रहती है. शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसने अचानक इंस्पेक्टर के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया.

11 नंबर ब्‍लॉक, फिर भी नहीं मानी महिला

इंस्पेक्टर सतीश ने इसे मजाक या शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन इसके बाद कॉल्स का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लिया. हर बार नया नंबर इस्तेमाल किया जाता. जब सतीश ने एक-एक कर 11 नंबर ब्लॉक कर दिए, तब उन्हें समझ आया कि यह महज आकर्षण नहीं बल्कि किसी खास मंशा के साथ की जा रही हरकत है. महिला लगातार उनसे अटेंशन, अपनापन और रिश्ते की मांग करने लगी. हर बार इनकार करने पर उसका रवैया और आक्रामक होता गया. जब इस तरीके से बात नहीं बनी तो महिला ने दबाव बनाना शुरू किया. उसने खुद को एक राजनीतिक पार्टी की कार्यकर्ता बताया और दावा किया कि उसके बड़े नेताओं और मंत्रियों तक सीधे संपर्क हैं. उसने इंस्पेक्टर को कई नेताओं और मंत्रियों के साथ अपनी तस्वीरें भी भेजीं. साथ ही यह धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उनके करियर को ऊपर-नीचे करा सकती है.

…फिर धमकी

कुछ कॉल्स ऐसे भी आए, जिनमें खुद को गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा बताया गया. कॉल करने वालों ने सवाल किया कि इंस्पेक्टर महिला की शिकायत को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं. इस पर सतीश ने साफ जवाब दिया कि महिला कभी थाने में औपचारिक शिकायत लेकर नहीं आई है और वह केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कोई कार्रवाई करेंगे. इसके बाद महिला ने एक और तरीका अपनाया. इंस्पेक्टर की गैरमौजूदगी में वह थाने पहुंची, खुद को उनकी रिश्तेदार बताया और एक गुलदस्ता व मिठाई का डिब्बा छोड़ गई. जब इसकी जानकारी इंस्पेक्टर को मिली तो उन्होंने तुरंत महिला को चेतावनी दी कि वह उनके नाम का गलत इस्तेमाल न करे.

थाने पहुंची, लव लेटर थमाया, फिर शिकायत

‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, 7 नवंबर को महिला फिर थाने पहुंची और इंस्पेक्टर को एक लिफाफा थमा दिया. उसमें हाथ से लिखे कई प्रेम पत्र, दिल की आकृतियां, प्यार भरे संदेश और कुछ एंटीडिप्रेसेंट गोलियां थीं. संदेश साफ था – अगर इंस्पेक्टर ने उसका प्यार स्वीकार नहीं किया, तो वह एक्‍स्‍ट्रीम स्‍टेप उठा लेगी और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराएगी. जब लगातार परेशान किए जाने का सिलसिला जारी रहा, तो 8 नवंबर को इंस्पेक्टर सतीश ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि संजना पहले भी इसी तरह के हथकंडे अपना चुकी है. उसने व्हाइटफील्ड में एक पुलिस कांस्टेबल और राममूर्ति नगर व केआर पुरा इलाके के दो अन्य लोगों को भी निशाना बनाया था. आरोप है कि उसने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे पैसे भी वसूले.

सीक्रेट रिलेशनशिप की डिमांड

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 दिसंबर को महिला फिर थाने आई, जहां उसने इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज की, सीक्रेट रिलेशनशिप की मांग की और बदनाम करने की धमकी दी. इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि महिला की हरकतें न सिर्फ मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने वाली थीं, बल्कि इससे उनकी व्यक्तिगत गरिमा और पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला या बल प्रयोग), 221 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क और उसके पिछले मामलों की भी गहराई से जांच कर रही है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

December 18, 2025, 09:14 IST

homenation

हेलो माय लव, इग्‍नोर क्‍यों कर रहे? इंस्‍पेक्‍टर संग हुआ कुछ ऐसा, सब भौंचक्‍के

Read Full Article at Source