Live now
Last Updated:November 03, 2025, 10:22 IST
: चुनाव आयोग बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी में है. हालांकि, तामिलनाडु-बंगाल सहित कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है. तामिलनाडु में AIADMK, PMK, TVK और NTK ने इसे आज सुप्रीम क...और पढ़ें

एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची तामिलनाडु की पार्टियां.
: तमिलनाडु में चुनाव आयोग के एसआईआर का विरोध हो रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की अध्यक्षता में विभिन्न पार्टियों की बैठक हुई. राज्य सरकार और अन्य पार्टियों ने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. वहीं, कासिबुग्गा मंदिर भगदड़ पर आंध्र प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मंदिर बनाने वाले शख्स के बयान कि ये भगवान की मर्जी से हुआ है, पर बवाल और भी बढ़ गया है.
November 3, 2025 10:22 IST
Breaking LIVE: इंदुभूषण हलदार उर्फ़ दुलाल जो देश के आंतकियों को दे रहा था पनाह?
Breaking LIVE: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.
November 3, 2025 10:16 IST
Breaking LIVE: पुणे में तेदुंए को मारने का आदेश
Breaking LIVE: पुणे में बच्चे की मौत के बाद, तेदुंए को मारने का आदेश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद, उसे मारने के लिए शार्पशूटर टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. यह टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी. वर्तमान में तेदुआ को पकडने के लिए क्षेत्र में 25 पिंजरे तैनात किए गए हैं. 10 वन विभाग ट्रैप कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. गांव में तनाव बना हुआ हैं.
November 3, 2025 09:59 IST
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री कल से भारत दौरे पर, गाजा शांति समझौते के बाद दोनों देशों के बीच पहला दौरा
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री मंगलवार से भारत के दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’अर 4 और 5 नवंबर को भारत यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोवल से मुलाकात करेंगे. सा’अर के दौरे के दौरान द्विपक्षीय मसले, तकनीक, रक्षा सहयोग, मध्य पूर्व और वैश्विक मसलों पर बात होगी. बताते चलें कि गाजा शांति समझौते के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का पहला दौरा होगा.
November 3, 2025 09:54 IST
Breaking LIVE: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
Breaking LIVE: तेलंगाना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राज्य के रंगारेड्डी ज़िले में एक लॉरी ने एक बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ जब एक लॉरी एक बस से टकरा गई. बस में लगभग 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 09:49 IST

10 hours ago
