कर्नाटक के बागलकोट जिले में गन्ने के दाम को लेकर किसानों का प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. किसानों की प्रमुख मांग 3,500 रुपये प्रति टन कीमत तय करने की थी, जबकि सरकार ने हाल ही की बैठक में 3,300 रुपये प्रति टन दर घोषित की थी. इस फैसले से नाराज प्रदर्शनकारी किसानों ने महालिंगपुरा के पास संगनाकट्टी क्रॉस इलाके में 50 से अधिक गन्ने से लदे ट्रैक्टरों को आग लगा दी. अनुमान है कि हजारों टन गन्ना जलकर खाक हो गया. प्रदर्शनकारी किसान सिद्दापुरा स्थित चीनी मिल को घेरने की कोशिश कर रहे थे. मिल के बाहर 200 से ज्यादा ट्रैक्टर खड़े थे, जिनमें से कई को आग के हवाले कर दिया गया. किसानों ने पिछले एक हफ्ते से विरोध जारी रखा था और गुरुवार को मुधोल कस्बे में पूरी बंदी की गई. इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरकार को विफल बताया, जबकि विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की लापरवाही का सीधा नतीजा है. विपक्ष ने किसानों को हर संभव समर्थन देने का दावा किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

