Last Updated:May 21, 2025, 11:22 IST
Karnataka Road Accident: कर्नाटक के विजयपुर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मंगोली के पास एसयूवी और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कर्नाटक में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत.
विजयपुर: कर्नाटक में आज दर्दनाक हादसा हो गया. कर्नाटक में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगोली के पास एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर होने से यह हादसा हो गया. एसयूवी कार सोलापुर जा रही थी, इस दौरान वह मुंबई-बल्लारी बस से जा टकराई.
एसयूवी में सवार पांच यात्री और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई थी. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके सी आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई. ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां लोग जुटना शुरू हो गए.
हाल के महीनों में कर्नाटक में सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवानी पड़ी है. 8 मई को हावेरी जिले में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. यह हादसा ब्यादगी तालुक के मोटेबेन्नूर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुआ था, जब एक कार ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी. इसके अलावा, 4 जनवरी को कर्नाटक के गडग में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा गडग जिले के हुलाकोटी गांव के पास हुआ था.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें