कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 21 घायल

2 hours ago

Last Updated:December 25, 2025, 07:09 IST

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 21 घायल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हिरियुर के पास एक दिल दहला देने वाली बस दुर्घटना हुई है. बेंगलुरु से गोकरण जा रही सी बर्ड ट्रैवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस कंटेनर लॉरी से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. इस हादसे में 11 यात्रियों की बस में ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक की भी मौके पर मौत हो गई. कुल 12 लोगों की जान गई है. बस में कुल 32 यात्री सवार थे. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां टक्कर के बाद बस तेजी से आग की लपटों में घिर गई. कई यात्री सो रहे थे, जिससे बचाव मुश्किल हो गया. 21 घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और बचाव कार्य किया. प्रारंभिक जांच में टक्कर के बाद डीजल टैंक लीक होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

First Published :

December 25, 2025, 07:09 IST

homenation

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 21 घायल

Read Full Article at Source