कश्‍मीर में आतंकवादियों के 2 टारगेट, मंसूबे को अंजाम देने से पहले ही खुली पोल

6 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 11:41 IST

India-Pakistan Tension: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच, इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसके बाद जवानों को खास निर्देश दिया गया है.

कश्‍मीर में आतंकवादियों के 2 टारगेट, मंसूबे को अंजाम देने से पहले ही खुली पोल

पहलगाम हमले के बाद पूरे जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत-पकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ाइंटेलिजेंस रिपोर्ट में आतंकवादियों की बड़ी साजिश का हुआ खुलासासिक्‍योरिटी फोर्सेज को दिया गया है खास निर्देश, सुरक्षाबल अलर्ट

श्रीनगर. भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं. पहलगाम में हिन्‍दुओं के नरसंहार के बाद भारत के गुस्‍से को देखते हुए पाकिस्‍तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्‍तान आर्मी की PoK में गतिविधियां बढ़ चुकी हैं. वहां फौज का जमावड़ा बढ़ाया जा रहा है, ताकि इंडियन आर्मी के कदम का जवाब दिया जा सके. इस बीच, इंटेलिजेंस रिपोर्ट में पाकिस्‍तानी आतंकवादियों की बड़ी साजिश की पोल खुली है. रिपेार्ट सामने आने के बाद सुरक्षाबलों को खास निर्देश दिया गया है. जवानों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी हालात का सामना किया जा सके.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि ऐसी सूचना मिली है कि आतंकवादी रेलवे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, कश्मीरी पंडितों और घाटी में काम करने वाले गैर-कश्‍मीरी लोगों पर हमले की साजिश रच रहे हैं. ये खुफिया सूचनाएं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक हमले के बाद मिली थीं, जिसमें आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों का नरसंहार कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं से पता चलता है कि आतंकवादी आने वाले दिनों में गैर-स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं.

Kashmir Pahalgam Terrorist Attack LIVE Update: ‘चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्‍तान के बचाव में आ गए’, संबित पात्रा ने किसपर हुए आगबबूला

टारगेट पर कश्‍मीर पंडित
अधिकारियों ने आगे बताया कि रेलवे का बुनियादी ढांचा एक संवेदनशील टारगेट बना हुआ है, क्योंकि घाटी में कई रेलवे कर्मचारी गैर-कश्‍मीरी हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा कर्मियों (जो अक्सर स्थानीय बाजारों में अपने बैरकों से बाहर घूमते हैं) को बाहर जाने से परहेज करने को कहा गयाा है, क्योंकि इससे उनके लिए खतरा बढ़ सकता है. अधिकारियों ने कहा कि इन कर्मियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गई है. यह भी चेतावनी जारी की गई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई श्रीनगर और गंदरबल जिलों में कश्मीर पंडितों और पुलिस कर्मियों को टारगेट कर हमले की साजिश रच रहे हैं.

सुरक्षाबल अलर्ट
सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं. आदेश दिया गया है कि स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करके आरपीएफ द्वारा सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं, ताकि आतंकवादियों द्वारा रेलवे परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से घाटी और जम्‍मू रीजन में सुरक्षा काफी सख्‍त कर दी गई है. चप्‍पे-चप्‍पे पर जवानों की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को रोका जा सके.

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

April 28, 2025, 11:41 IST

homenation

कश्‍मीर में आतंकवादियों के 2 टारगेट, मंसूबे को अंजाम देने से पहले ही खुली पोल

Read Full Article at Source