कश्मीर घाटी में 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

2 hours ago

Last Updated:November 13, 2025, 21:23 IST

कश्मीर घाटी में 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामदआतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

श्रीनगर. उत्तरी कश्मीर के मोमिनाबाद सोपोर में गुरुवार को पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दो हाइब्रिड आतंकवादी शब्बीर नज़र और शब्बीर मीर गिरफ्तार किए गए. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. मामले की जांच जारी है.

क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद एक नाका तैयार किया गया था, जहां से आतंकियों को पुकड़ा गया. जांच के दौरान, फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की उपस्थिति देखकर भागने का प्रयास किया. संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया.

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शब्बीर अहमद नज़र पुत्र मोहम्मद अकबर नज़र निवासी मोहल्ला तौहीद कॉलोनी माज़बुग और शब्बीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान मीर निवासी ब्रथ सोपोर के रूप में हुई है. उनके पास से 1 पिस्तौल, 1 मैगज़ीन, 20 ज़िंदा कारतूस और 2 हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. ये बरामदियां क्षेत्र में आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता का संकेत देती हैं.

कौन होते हैं ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी
एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वह होता है जो अपने आकाओं द्वारा सौंपे गए काम को करता है और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट जाता है तथा अगले ऑपरेशन का इंतजार करता है. दूसरे शब्दों में कहे, तो ‘हाइब्रिड’ आतंकी आतंकवाद के कारणों से सहानुभूति रखते हैं तथा लक्षित हमलों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त रूप से कट्टरता दर्शाते हैं और फिर सामान्य जीवन जीने लगते हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

November 13, 2025, 21:23 IST

homenation

कश्मीर घाटी में 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Read Full Article at Source