Last Updated:November 20, 2025, 16:44 IST
Jammu Kashmir News: जम्मू में कश्मीर टाइम्स के दफ्तर पर SIA की रेड के दौरान AK राइफल के राउंड्स, कारतूस, पिस्टल राउंड्स और तीन ग्रेनेड लीवर बरामद किए गए. एजेंसी ने दफ्तर की कंप्यूटर और दस्तावेजों की विस्तृत तलाशी ली. अखबार ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. जांच अब हथियारों के सोर्स पर केंद्रित है.
जम्मू में SIA की रेड के दौरान कश्मीर टाइम्स के दफ्तर से AK राइफल राउंड्स, पिस्टल कारतूस और ग्रेनेड लीवर मिले. (फोटो ANI)नई दिल्ली: जम्मू में कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ्तर पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की रेड ने पूरे मीडिया जगत और सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है. सूत्रों के अनुसार SIA को दफ्तर से AK राइफल के राउंड्स, कारतूस, पिस्टल राउंड्स और तीन ग्रेनेड लीवर मिले हैं. ऐसे हथियार एक मीडिया ऑफिस में कैसे पहुंचे इसी सवाल ने माहौल गरमा दिया है.
SIA की यह कार्रवाई उस मुकदमे से जुड़ी है, जिसमें अखबार और उसके प्रमोटर्स पर देश की संप्रभुता के खिलाफ सामग्री प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया था. इसी केस में गुरुवार को दफ्तर की गहन तलाशी ली गई. कंप्यूटर, दस्तावेज और पूरे परिसर की जांच की गई, जिसके बाद हथियारों का यह ज़खीरा मिलने की जानकारी सामने आई.
#WATCH | A team of Jammu & Kashmir Police’s State Investigation Agency (SIA) at the office of Kashmir Times in Jammu.
क्या मिला, कैसे मिला?
सूत्रों ने News18 को बताया कि रेड के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को दफ्तर के अंदर मौजूद अलमारियों और स्टोरेज की तलाशी में ये हथियार मिले. जांच अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि ये राउंड्स, कारतूस और ग्रेनेड लीवर वहां कब और कैसे छुपाए गए थे.
कश्मीर टाइम्स पर पहले से था मामला दर्ज
कश्मीर टाइम्स के खिलाफ SIA ने उस समय FIR दर्ज की थी, जब अखबार पर ऐसे लेख प्रकाशित करने का आरोप लगा जो सार्वजनिक कानून-व्यवस्था और देश की अखंडता के लिए नुकसानदेह बताए गए थे. इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में श्रीनगर स्थित अखबार के कार्यालय को प्रशासन ने सील किया था.
रेड के दौरान मिले ये सामान
AK राइफल के राउंड्स पिस्टल राउंड्स ग्रेनेड के तीन लीवर कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड कंप्यूटर सिस्टम की फोरेंसिक जांच शुरूअखबार की प्रतिक्रिया- ‘हमें चुप कराने की कोशिश’
कश्मीर टाइम्स ने बयान जारी करते हुए कहा, यह कार्रवाई ‘सत्य बोलने’ वाले मीडिया को डराने की कोशिश है. हम इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि हम सत्ता से सवाल पूछते हैं. हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. हमारा काम है सच बोलना, और हम चुप नहीं होंगे. ऐसे कदम हमें ‘डराने व बदनाम’ करने के लिए उठाए जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह का आया बयान
राज्य के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह चौधरी ने इस कार्रवाई पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी एजेंसी को कार्रवाई तभी करनी चाहिए जब कोई वास्तविक गलत काम सामने आए. उन्होंने कहा, “अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर सिर्फ दबाव बनाने के उद्देश्य से हो रही है तो यह गलत होगा.”
SIA अब हथियारों की बरामदगी को लेकर विस्तृत तकनीकी जांच शुरू कर चुकी है. फोरेंसिक रिपोर्ट और इंटेलिजेंस इनपुट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी. घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मामला एक मीडिया संगठन से जुड़े दफ्तर में हथियार मिलने का है. जो सामान्य परिस्थितियों में असंभव माना जाता है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देख रही हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 20, 2025, 16:44 IST

2 hours ago
