Last Updated:January 19, 2026, 12:21 IST
कुरुक्षेत्र में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जारी है, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार की नीतियों और वादों पर सवाल उठाए, गांधी 21 जनवरी को शिविर में आएंगे.
राहुल गांधी कुरुक्षेत्र आएंगे.चंडीगढ़. हरियाणा और उत्तराखंड के पार्टी जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को हरियाणा के जिला अध्यक्षों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों को बताया कि गांधी 21 जनवरी को यहां आएंगे. कांग्रेस ने हरियाणा और उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए इन राज्यों के जिला अध्यक्षों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर रखा है.
कुरुक्षेत्र में 13 से 22 जनवरी तक चल रहे इस शिविर में हरियाणा के 33 और उत्तराखंड के 27 जिला अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय बढ़ने के बजाय उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप भी लगाया.
हुड्डा ने दावा किया कि चुनाव के दौरान भाजपा ने सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अब यह लाभ सिर्फ कुछ महिलाओं को ही मिल रहा है. मनरेगा की जगह लेने वाले नए कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों, पिछड़े वर्गों, गरीबों, ग्रामीणों और पंचायतों के अधिकारों पर हमला किया है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में आठ लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूर होने के बावजूद, 2024-25 में सिर्फ 2,100 परिवारों को ही 100 दिन का काम मिला है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
First Published :
January 19, 2026, 12:21 IST

2 hours ago
